ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद टीम इंडिया को साल 2025 में कई अहम सीरीज खेलनी है। जिसमें सबसे पहले भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खलेती हुई नजर आने वाली है।
इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार नजर आ रही है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है तो वहीं शुभमन गिल को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी होने वाली है टीम इंडिया…
अभिषेक-संजू पर मैनेजमेंट दिखाएगा भरोसा
अभिषेक शर्मा औऱ संजू सैमसन दोनों ही खिलाड़ी टी20 में टीम इंडिया के लिए काफी समय से सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि काफी समय तक दोनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन इसके बाद भी मैनेजमेंट ने उनके ऊपर से भरोसा नहीं खोया। जिसके बाद संजू सैमसन अब शानदार लय में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही हाल ही में हुई दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार फॉर्म दिखाया था।
गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला था इसके बाद से ही वो टी20 टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) में उनकी वापसी होती नजर आ रही है। इसके साथ इस सीरीज में उनको उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है जिसके चलते उनको कप्तानी से नहीं हटाया जा सकता है।
16 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स!
इंग्लैंड के साथ इस सीरीज (IND vs ENG) की शुरूआत 22 जनवरी से होने जा रही है। 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की वन-डे सीरीज भी खेलनी है। टीम इंडिया टी20 में लगातार आच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है तो ऐसे में मैनेजमेंट ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करेगा। आइए आपको भी बताते हैं कि कैसी हो सकती है इस सरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम…
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तानी), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- IND vs AUS: रोहित-राहुल-सिराज का कटा पत्ता! मेलबर्न टेस्ट मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री