IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी रिशेड्यूल टेस्ट मैच जीतने के बाद अब इंग्लैंड की टीम गुरूवार को पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ उतरेगी. बतौर कप्तान ये बटलर के लिए पहली सीरीज है, जिसमें वो किसी भी हाल में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. इसकी तैयारी के लिए दोनों टीमें अभ्यास मैच में भी भिड़ चुकी हैं.
भले ही प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा था. लेकिन, बटलर की कप्तानी के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से भारत पर हावी होने की कोशिश करेगी. ऐसे में जाहिर तौर पर ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ बटलर किस प्लेइंग इलेवन (IND vs ENG) के साथ उतर सकते हैं इसे लेकर भी दिलचस्पी बनी हुई है तो आइये डालते हैं संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर...
जेसन रॉय के साथ भारत के खिलाफ ओपनिंग कर सकता है ये सलामी बल्लेबाज
इंग्लैंड (IND vs ENG) के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की प्रतिभा से तो टीम इंडिया के खिलाड़ी बखूबी वाकिफ हैं. आईपीएल (2021) में वो अपनी बल्लेबाजी का मुजायरा भी पेश कर चुके हैं. ऐसे में टी20 में उनका बल्ला भारते के खिलाफ आग उगल सकता है. इसकी बड़ी वजह ये भी है कि ये मैच इंग्लैंड की ही सरजमीं पर हो रहा है इसलिए अंग्रेजी खिलाड़ियों के पास पिच का भरपूर एडवांटेज होगा.
अब सवाल ये उठता है कि जेसन के साथ ओपनिंग की भूमिका कौन निभाएगा तो दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिलिप साल्ट को देखा जा सकता है जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ ओपनिंग के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर मैनेजमेंट को प्रभावित किया था. नीदरलैंड के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया गया है.
मध्यक्रम में कप्तान जोस बटलर पर बड़ी जिम्मेदारी
भारत के खिलाफ मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान जोस बटलर पर होगी, जो इस समय ताबड़तोड़ फॉर्म में हैं और लगातार बल्ले से आग उगल रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. आईपीएल 2022 से ही उन्हें विरोधियों के खिलाफ बल्ले से आक्रामक तौर पर देखा जा रहा है और उनमें किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करने की काबिलियत है.
इसलिए मध्यक्रम में उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. बटलर के साथ मिडिल ऑर्डर में डेविड मसान की भी खास भूमिका होगी. नीदरलैंड के खिलाफ मलान के बल्ले से भी रनों की जमकर बरसात हुई थी. ऐसे में भारत (IND vs ENG) के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें जमी रहने वाली हैं.
लियाम के साथ मोइन अली निभा सकते हैं फिनिशिंग की भूमिका
भारत के खिलाफ इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए कप्तान बटलर लियाम लिविंगस्टोन और और मोईन अली पर भरोसा जता सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और इन्होंने खुद को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में साबित भी कर दिखाया है. इतना ही नहीं हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ भी लियाम ताबड़तोड़ फॉर्म में दिखे थे.
इसलिए दोनों को प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के तौर पर उतारा जा सकता है. मोईन भी टी20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से खास छोप छोड़ चुके हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इनसे सावधान रहना होगा.
डेविड विली और जॉर्डन पर दी जा सकती है गेंदबाजी की जिम्मेदारी
भारत के खिलाफ इंग्लैंड (IND vs ENG) की ओर से गेंदबाज के तौर पर डेविड विली और जॉर्डन को खास जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं आईपीएल में ठीक ठाक प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को भी पहले टी20 मैच में उतारा जा सकता है. इन खिलाड़ियों पर टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की खासा उम्मीदे होंगी.
पहले टी20 मैच में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड (IND vs ENG) की संभावित प्लेइंग-11
जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, मोइन अली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपले.