INDvsENG: पिंक बॉल टेस्ट हुआ मात्र 2 दिनों में खत्म, तो मैच के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
टेस्ट चैंपियनशिप

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने एकतरफा करते हुए जीत लिया। इस मैच में भारत ने 10 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की। ये डे-नाइट टेस्ट मैच दो दिनों में ही सिमटकर खत्म हो गया, जो कहीं ना कहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए एक झटका रहा। ये विश्व युद्ध द्वितीय के  बाद सबसे जल्दी खत्म होने वाला टेस्ट मैच बन गया है।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बना सबसे छोटा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात देते हुए जीत दर्ज की। ये मैच सिर्फ 2 दिन में ही परिणाम पर पहुंच गया। इसी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खत्म हुआ डे-नाइट टेस्ट द्वितीय विश्व युद्ध के बाद होने वाला सबसे छोटा टेस्ट मैच (ऐसा मुकाबला जो पूरा हुआ हो) है। इस मैच में कुल 842 गेंदें ही फेंकी गईं।

भारत ने सीरीज पर बनाई 2-1 की बढ़त

टीम इंडीया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने टीम टिक नहीं सकी और चौथी पारी में भारत के सामने जीत दर्ज करने के लिए 49 रनों का लक्ष्य रख सकी।

जिसे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया और मैच को पूरे 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया की झोली में डाल दिया। मैच में 11 विकेट झटकने के लिए अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर बड़त बनाई है और साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का स्थान भी हासिल कर लिया है।

पिच पर फिर उठ रहे सवाल

टीम इंडिया

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पिच जांच के दायरे में है। वहीं अब जिस तरह से अहमदाबाद की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली है, उसे देखकर एक बार फिर पिच पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, इस पिच पर स्पिनर्स के लिए तो खूब मदद थी, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ नहीं था।

जिसका परिणाम रहा की दोनों ही टीमों के पेसर्स फील्डिंग करते ही नजर आए और स्पिनर्स एक्शन में दिखे। सोशल मीडिया पर पिच को लेकर चर्चा शुरु हो चुकी है और तमाम फैंस पिच के लिए भारतीय टीम की आलोचना करते भी नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट