IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे हैं. अगले टेस्ट में भारत इस जीत के अंतर को 4-1 करने के इरादे से उतरेगी जबकि इंग्लैंड की कोशिश सीरीज का अंत 3-2 से करने की होगी. इसी बीच एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
संन्यास के बाद वापसी करेगा ये खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से 172 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने संकेत दिया है कि दूसरे टेस्ट से पहले कीवी गेंदबाज नील वैग्नर (Neil Wagner) संन्यास से वापसी कर सकते हैं. इस पर जल्द फैसला लिया जाना है.
Tim Southee hints Neil Wagner may come out of retirement to play the 2nd Test against Australia.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2024
- A final decision will be taken soon! pic.twitter.com/BcvpyYR3zy
हाल में लिया था संन्यास
नील वैग्नर (Neil Wagner) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पहले टेस्ट से कुछ घंटे पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद वे एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी का विचार कर सकते हैं. इस फैसले को पीछे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की सोच ये भी हो सकती है कि वैगनर दर्शकों के बीच अपना आखिरी टेस्ट खेल करियर को अलविदा कहें.
करियर पर एक नजर
37 साल के नील वैग्नर (Neil Wagner) ने 2012 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. मूल रुप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट खेले हैं और 260 विकेट झटके हैं. 39 रन देकर 7 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा वे 9 बार कर चुके हैं. अगर वे अगले टेस्ट में संन्यास से वापसी करते हैं तो निश्चित रुप से कीवी टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी. बता दें कि दूसरा टेस्ट 8 से 12 मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जाना है.
ये भी पढे़ं- घमंड में चूर हैं ईशान किशन, IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले की थी ये शर्मनाक हरकत, BCCI ने किया चौंकाने वाला खुलासा