"सेमीफाइनल से छुट्टी ले लो", भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत से पहले विराट कोहली से घबरा गए केविन पीटरसन, कर डाली अजीबो-गरीब मांग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kevin Pietersen

टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले पर विश्व भर के दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राय फैंस के बीच साझा कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि भारत की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फैंस का कहना है कि इंग्लैंड की टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए विराट कोहली के लिए यह बात कह डाली.

Kevin Pietersen ने IND vs ENG मैच पर की बड़ी भविष्यवाणी

Kevin pietersen Fan of Indian Pradeep

टी20 विश्व कप में अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. जबकि अगला सेमीफाइल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले सोशल पर बताया जा रहा है कि फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जाएगा, लेकिन, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)  इन सब बातों को दरकिनार करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि क्रिकेट की दुनिया पाकिस्तान को भारत से फाइनल में देखना चाहती है, लेकिन यह एक बहुत अच्छा मौका है, लेकिन फाइनल इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान होने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि एडिलेड ओवल में इंग्लैंड ने भारत को हरा सकती है. इंग्लैंड की टीम अच्छा खेल रही है जिससे मैं सहमति रखता हूं."

सेफीफाइनल से पहले पीटरसन ने विराट से की ये खास अपील

Virat Kohli

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन बन रहे हैं. जिसके बाद इंग्लैंड के खेमे में खलबली दिखाई दे रही है. उन्होंने पांच मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बना लिए हैं। इस बीच वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ही सेमीफाइनल खेला जाएगा. जिसके लिए किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें कोहली ताबड़तोड़ शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे थे. जिस पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने करते हुए लिखा था कि,

''कृपया गुरुवार को एक दिन की छुट्टी ले लेना दोस्त। तुम्हें पता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, लेकिन कृपया गुरुवार को मजा करें.''

Virat Kohli Ind vs Eng kevin pietersen T20 World Cup 2022 IND vs ENG 2022