IND vs ENG: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने अब तक 6 मुकाबले में केवल 1 ही मैच में जीत हासिल कर पाई है. 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरीके धवस्त कर दिया. इंग्लैंड को मिली 100 रनों से शर्मनाक हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच संवाददाता सम्मेलन का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपनी हार के बाद मौसम पर ठीकरा फोड़ा है.
IND vs ENG: मुझे यकीन नहीं था- जोस बटलर
मैच के बाद कप्तान जोस बटलर ने अपनी रणनीति के बार में बात करते हुए कहा
"बहुत निराशजनक. आधे रास्ते में, 230 का पीछा करते हुए हम देख रहे थे कि मैदान गीला हो गया, मुझे यकीन नहीं था कि ओस आएगी या नहीं. कुछ शीर्ष खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ से काफी पीछे हैं। पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत हुई, पिच पर थोड़ा आसमान उछाल था, ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी. ऐसा लगा जैसे आज ही का दिन है, लेकिन हमने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।"
IND vs ENG: मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 229 रनों का स्कोर बनाया. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. उन्होंने 87 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरीके से बिखर गई. कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए. उन्होंने 27 रनों का योगदान दिया.
IND vs ENG: जोस बटलर का निराशजनक प्रदर्शन
जोस बटलर ने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 43 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 20 रनों का योगदान दिया. वहीं अफगिस्तान के खिलाफ 9 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ15 रन, श्रीलंका के खिलाफ 8, जबकि भारत के खिलाफ 8 रनों का योगदान दिया. उन्हें इस मैच में कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 19 नवंबर को पूरी तरह टूटकर बिखर जाएगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली ही नहीं बुमराह तक ने कर लिया है संन्यास का फैसला