IND vs ENG: विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है,लेकिन इससे पहले सभी टीमें वार्म-अप मुकाबले खेल रही है. 30 सितंबर यानि आज भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का चौथा वॉर्म-अप मुकाबला बरसापारा स्टेडियम गुवाहटी में खेला जा रहा है. मैच से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस की प्रकिया पुरी की गई. सिक्का भारत के हक मे गिरा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है. ये मुकाबला तैयारी की लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए बड़ी अग्निपरीक्षा होगी.
IND vs ENG: इन खिलाड़ियों को परख सकते हैं कप्तान
दरअसल वार्म-अप मैच है तो इस वजह से मैच में कोई भी प्लेइंग इलेवन नहीं होगी. दोनों टीमें अपने स्क्वाड के सभी 15 खिलाड़ी का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि बल्लेबाज़ी केवल 11 खिलाड़ी ही कर सकते हैं. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा,आर अश्विन और मोहम्मद शमी को भरपूर मौका दे सकते हैं. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैरी ब्रूक को अज़माने की कोशिश करेंगे. विश्व कप 2023 में अपनी प्लेइंग इलेवन को अज़माने के लिए दोनों टीमों के लिए ये अच्छा मौका है.
IND vs ENG: हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच वनडे आंकड़े पर नज़र डाला जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. दोनों देश के बीच अब तक 106 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 57 मैच अपने नाम किया है, जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं. 3 मैच का रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ है वहीं 2 वनडे मैच ड्रा रहे हैं.
IND vs ENG: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
IND vs ENG: विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जानी बेयरस्टा, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन