रोहित शर्मा पहली बार विदेशी जमीन पर भारत का नेतृत्व करेंगे। मेन इन ब्लू IND vs ENG 1st T20 की तैयारी में जुट गए हैं। टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड को मात देने के लिए हर पैतरे अपनाने वाली है।
वहीं, इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारत पर हावी होना चाहेगी। ऐसे में ये मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। तो आइए इस दिलचस्प मुकाबले (IND vs ENG) से पहले जानते हैं कि इंग्लिश टीम के खिलाफ रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं....
IND vs ENG 1st T20 मैच में ये खिलाड़ी कर सकते है इंडिया के लिए ओपनिंग
अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कोरोना से संक्रमित होने की वजह से कप्तान एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
पर अब रोहित रिकवर कर चुके हैं, ऐसे में टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित ही करेंगे। वहीं, बहुत सारे नए चेहरे जो लाल गेंद वाली टीम का हिस्सा नहीं थे, खेल में शामिल होंगे। केएल राहुल के नहीं होने से ईशान किशन कप्तान के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
IND vs ENG 1st T20: ये खिलाड़ी आ सकते हैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आयरलैंड में बल्ले से अपनी हालिया सफलता के बाद और बिना विराट कोहली के, दीपक हुड्डा के नंबर 3 पर स्थान पाने की संभावना है।
हुड्डा ने डर्बीशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक भी लगाया। दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या की फॉर्म को देखते हुए पांचवें नंबर पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इंडिया के लिए ये खिलाड़ी कर सकता है पारी का अंत
अगर इंडिया बनाम इंग्लैंड टी20 मैच में टीम इंडिया के फिनिशर की बात करें तो, इस रोल में एक बार फिर दिनेश कार्तिक नजर आ सकते हैं। लगभग तीन सालों बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ डीके ने नेशनल टीम में वापसी की थी।
इसके बाद दिनेश को आयरलैंड दौरे पर भी भेजा गया था। अब दिनेश इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिनेश की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम के कप्तान का उनको नजरअंदाज करना मुश्किल लग रहा है।
IND vs ENG 1st T20: इंडिया के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। वहीं, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान अपनी तेजतर्रार गेंद से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को धूल चटा सकते हैं।
हाल ही में नॉर्थम्पशायर के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में हर्षल पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की लाज बचाई और स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। इसके अलावा हर्षल ने इस मुकाबले में नॉर्थम्पशायर की टीम की दो अहम विकेट अपने नाम की थी।
IND vs ENG 1st T20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पॉसिबल प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।