टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड टीम के सिलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
IND vs ENG: इस कोरोना संक्रमित खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में कोरोना से संक्रमित हो गए। इसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था। अब इसके बाद फोक्स को टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल विकेटकीपर सैम बिलिंग्स भी टीम में बरकरार हैं। अगर इस मैच से पहले फोक्स फिट नहीं होते हैं तो सैम एक बार फिर विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs ENG: एंडरसन नहीं हुआ अभी तक पूरी तरह से फिट
अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उनकी फिट्नस को लेकर ईसीबी ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में जेम्स को पूरी तरह फिट न होने के कारण खेलने का मौका नहीं दिया था।
IND vs ENG: टीम इंडिया कर सकती है 15 के सूखे को खत्म
टीम इंडिया ने 2007 में इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को मात दी थी। फिर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। अगर भारतीय टीम भी इस मैच को ड्रॉ कराती है तो सीरीज जीत जाएगी और अपने 15 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी।
IND vs ENG पांचवें टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड
इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीज, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप।
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक अग्रवाल।