भारत का विजयरथ रोकने के लिए जोस बटलर चलेंगे चाल, प्लेइंग-XI में 2 बड़े बदलावों से करेंगे कमाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ENG: भारत का विजयरथ रोकने के लिए जोस बटलर चलेंगे चाल, प्लेइंग-XI में 2 बड़े बदलावों से करेंगे कमाल

IND vs ENG: विश्व कप 2019 का खिताब अपने नाम करने वाली इंग्लैंड टीम का विश्व कप 2023 में अब तक खराब प्रदर्शन रहा. टीम ने अब तक खेले गए 5 मुकाबले में केवल 1 ही मैच को अपने नाम कर पाई है. पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, टीम ने चिन्नास्वामी जैसी बैंटिंग पिच पर केवल 156 रन बनाया था. हालांकि अब इंग्लैंड का आगामी मैच 29 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा, जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गवांया है. भारत के खिलाफ जोस बटलर कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

IND vs ENG: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

IND vs ENG (3)

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी सलामी जोड़ी के रूप में जोनी बेयरस्टो और डेविड मलान पर एक बार फिर से भरोसा जता सकते हैं. दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 45 रन की साझेदारी निभाई थी. बेयरस्टो ने 30 रन बनाए थे, जबकि मलान ने 28 रनों का योगदान दिया था. ऐसे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड सलामी जोड़ी में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी.

IND vs ENG: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

publive-image

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए नंबर 3 पर जो रूट मोर्चा संभाल सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में 3 रनों का योगदान दिया था. वहीं नंबर 4 पर बेन स्टोक्स को मौका मिल सकता है. श्रीलंका के खिलाफ स्टोक्स ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया था. वहीं पांचवे नंबर पर कप्तान जोस बटलर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. हालांकि अब तक बटलर का बल्ला खामोश रहा है. वहीं 6वें नंबर विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन और 7वें नंबर मोईन अली मोर्चा संभाल सकते हैं.

IND vs ENG: कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

publive-image

वहीं गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो स्पिन गेंदबाज़ के रूप में आदिल राशिद और मोईन अली अहम भूमिका में होंगे. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने अब तक अपनी गेंदबाज़ी का जादू नहीं चलाया है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मार्क वुड क्रिस वोक्स और डेविड विली अहम भूमिका में हो सकते हैं.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद नहीं मिलेगा इन 3 खिलाड़ियों को एक भी मौका, दूध में पड़ी मक्खी की तरह अगरकर करेंगे बाहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Ind vs Eng jos buttler Word Cup 2023