4th DAY MATCH REPORT: IND vs ENG: चौथे दिन भारत ने की शानदार वापसी, जीत के लिए 381 रनों की जरूरत

author-image
Sonam Gupta
New Update
VIDEO: बेन स्टोक्स ने लिया 2021 का सर्वश्रेष्ठ कैच, अब तक आपने नहीं देखा होगा ऐसा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम की इस चेन्नई टेस्ट में वापसी देखने को मिली। भले ही पहले सेशन में भारत ने अपने चार विकेट गंवाए, लेकिन इसके बाद भारत की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी ने भारत को मैच में वापस लाई। चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास 381 रनों की बढ़त मौजूद है।

337 पर सिमट गई भारतीय क्रिकेट टीम

भारत

चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने भारत ने तीसरे दिन के अंत तक 257 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। अब चौथे दिन की शुरुआत में पहले सेशन ही सेशन में चारों बचे हुए बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा।

रविचंद्रन अश्विन जैक लीच के शिकार बने और 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरी ओर पर वॉशिंगटन सुंदर लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन अश्विन के आउट होने के बाद सुंदर का कोई भी पुछल्ला बल्लेबाज साथ नहीं दे सका। शाहबाज नदीम व जसप्रीत बुमराह 0-0 पर और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि भारत के युवा ऑफ स्पिनर ने एक बार फिर बल्ले से अपनी काबिलियत को साबित किया और 138 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान ने 12 चौके व 2 छक्के जड़े। इसी के साथ भारतीय टीम पहली पारी में 337 रनों पर ही सिमट गई।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में बनाए 178 रन

भले ही भारत ने पहले सेशन में ही अपने चारों विकेट गंवा दिए। लेकिन चौथे दिन भारत के गेंदबाजों ने मैच में टीम की वापसी करा दी। जी हां, पहली पारी के बाद 241 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टीम इस बार भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती नजर आई।

टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक पर भी नहीं पहुंच सका। जो रूट 40, ओली पोप 28, जोस बटलर 24 व डोम बेस 25 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत को  419 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6, शाहबाज नदीम ने 2 और इशांत शर्मा- जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाए।

पांचवें दिन भारत को जीत के लिए बनाने हैं 381 रन

रोहित शर्मा

इंग्लैंड द्वारा दिए 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 20 गेंदों पर 12 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 व चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर नाबाद मैदान पर बने हुए हैं।

चौथे दिन के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 39 के स्कोर पर एक विकेट गंवाया है और टीम के हाथ में 9 विकेट अभी भी हैं। बताते चलें, पांचवें दिन भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 381 रन बनाने हैं।

यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

publive-image publive-image publive-image publive-image

publive-image

वाशिंगटन सुंदर रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड