IND vs ENG: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया। बांग्लादेश दिन का खेल खत्म होते तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना सकी। मौसम विभाग की माने तो बारिश इस पूरे मैच में खलल डालेगी।
कानपुर टेस्ट के बीच अचानक 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैड (IND vs ENG) के बीच खेला जाना वाला टेस्ट मुकाबला चर्चा में आ गया है। इस मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Lloyd) ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की है।
इस वजह से भड़के David Lloyd
इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने अगले साल लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले भारत और इंग्लैड (IND vs BAN) के बीच टेस्ट मुकाबले की टिकेट प्राइस को लेकर आलोचना की है। उन्होंने इस फैसले की निंदा की है और उसे समझ से परे बताया है। लॉयड इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर इतना भड़क गए की उन्होंने टिकत कीमतों को तय करने के फैसले को ही पूरी तरह से बकवास बता दिया।
डेविड लॉयड ने क्या है?
टिकट की कीमत पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा,
"इंग्लैंड बोर्ड का यह फैसला मेरे समझ के परे है। लॉयड ने इसे बकवास बताया है। बता दें कि लॉर्ड्स में होने वाले इस सीरीज के तीसरे मैच की सबसे सस्ती टिकट की कीमत भी 90 पाउंड यानी 10 हजार के करीब है।"
उन्होंने आगे कहा,
"इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस फैसले के बाद भी लॉर्ड्स पूरी तरह से भरा मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच जुलाई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाकर 175 पाउंड (19557 भारतीय रुपये) कर देना पूरी तरह से बकवास है। यह किसी चेतावनी का संकेत दे रहा है। इससे उन नियमित प्रशंसकों को बाहर करने का जोखिम है जो इतनी ऊंची कीमतें वहन नहीं कर सकते, निश्चित रूप से, मशहूर हस्तियों के साथ मैच देखना मज़ेदार है, लेकिन क्रिकेट को सभी को ध्यान में रखना चाहिए, न कि केवल अमीरों का।"
यहां देखें IND vs ENG टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की बेइज्जती
यह भी पढ़ेंः RCB नहीं बल्कि इस टीम के कप्तान बन सकते हैं केएल राहुल, फ्रेंचाईजी मुंह मांगी कीमत देने को तैयार