IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले इस खूंखार ओपनर का खत्म हुआ वनवास, 7 महीने बाद टीम में BCCI ने कराई वापसी

Published - 16 May 2025, 12:23 PM | Updated - 16 May 2025, 12:35 PM

IND vs ENG :  इंग्लैंड सीरीज से पहले इस खूंखार ओपनर का खत्म हुआ वनवास, BCCI ने दिखाई हरी झंडी
IND vs ENG : इंग्लैंड सीरीज से पहले इस खूंखार ओपनर का खत्म हुआ वनवास, BCCI ने दिखाई हरी झंडी

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इंग्लैंड दौरे से पहले तैयारिया शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह दौरा काफी मायने रखने वाला है. क्योंकि, भारत को अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है. जबकि साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाना है.

ऐसे में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों पर ही बड़ा दांव खेलना चाहेंगे. जिन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सिलेक्ट किया जा सके. इस बीच एक बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए एक धाकड़ सलामी बल्लेबाज को हरी झंड़ी दिखा दी है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...

IND vs ENG: बीसीसीआई ने इस सलामी बल्लेबाज की कराई वापसी

IND vs ENG : बीसीसीआई इस सलामी बल्लेबाज की कराई वापसी
IND vs ENG : बीसीसीआई इस सलामी बल्लेबाज की कराई वापसी

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (IND vs ENG) की पुरूष और महिला टीम दोनों को रवाना होना है. मेन्स क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ अगले महीने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है तो वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम को 5 टी20 और 3 वनडे मौचों की सीरीज खेलनी है.

इस दौरे की शुरुआत 28 मई से होने जा रही है. बीसीसीआई ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें लंबे समय से बाहर चल रही शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की टी20 प्रारूप में वापसी हुई है.

IND vs ENG: 7 महीने बाद टीम में हुआ सिलेक्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. शेफाली वर्मा को एक पॉवर हिटर बैट्समैन के रूप में जाना जाता है. उनके पास बड़े ब़डे सिक्स लगाने की क्षमता है. लेकिन, पिछले 7 महीनों से टीम का हिस्सा नहीं थी. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2025, 29 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. तब से टीम से बाहर चल रही थी.

Shafali Verma ने WPL में भरपाया कहर

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) महिला प्रीनियर लीग 2025 (WPL 2025) दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम का हिस्सा थी. इस दौरान उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए. बता दें कि शेफाली वर्मा ने 9 मैचों में 38 की औसत से 304 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 80 कनों की पारी भी देखने को मिली. शेफानी ने पूरे टूर्नामेंट में 16 चौके और 6 छक्के भी लगाए.

IND vs ENG: टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

यह भी पढ़े : इंग्लैड दौरे के लिए BCCI ने किया 2 टीमों का ऐलान, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को सौंपी गई टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Tagged:

Ind vs Eng IND W vs ENG W Shafali Verma bcci indian women cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.