Rohit Sharma: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. अब तक सीरीज़ में 1 मुकाबला खेला गया है, जिसे मेहमान टीम इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया है. हालांकि टीम इंडिया की स्थिति देख ऐसा लग रहा है कि कप्तान रोहित की अगुवाई वाली इस टीम को विरोधी इंग्लैंड के सामने 5-0 से सुपड़ा भी साफ हो सकता है. बचे हुए चार मैच के लिए हिटमैन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. जिसके चलते अब टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से हारना तय हो गया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
सीरीज़ से पहले Rohit Sharma पर टूटा दुखो का पहाड़
सीरीज़ का आगाज़ शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा था. विराट कोहली ने शुरुआती दो मैच के लिए अपना नाम वापिस ले लिया था. उन्होंने इसके पीछे अपनी पर्सनल वजह बताई थी. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी सीरीज़ के आगाज़ से पहले ही पूरी श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं. शमी शानदार फॉर्म में चल रहे थे और कई सालों से वे टीम इंडिया की टेस्ट टीम के अहम गेंदबाज़ रहे हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम को बड़ा झटका लग सकता है. शमी टखने की चोट के कारण अपना नाम पहले ही सीरीज़ से बाहर ले चुके हैं.
सीरीज़ के बीच में लगा बड़ा झटका
पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया था. हालांकि वे अपनी चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए दूसरे मैच में ये भी बड़ा झटका होगा. राहुल ने पहले मैच की पहली पारी में 86 रन बनाए थे, जबकि जडेजा ने पहली पारी में 87 रनो के साथ मैच में 4 विकेट अपने नाम किया था.
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि दोनों खिलाड़ी पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. शुभमन ने पहले मैच में 23 और 0 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 35 और 13 रनो की पारी खेली थी. दोनों ही बल्लेबाज़ अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करते हुए भी नज़र आए थे. ऐसे में सीरीज़ के मध्य में दोनों खिलाड़ियों का इस तरह खराब खेलना रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की टेंशन में इज़ाफा होगा.
ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: जडेजा के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, 19 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी हुआ बुरी तरह चोटिल