IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 1 भी मैच नहीं खेलने वाला बना कप्तान

Published - 07 Jan 2024, 07:17 AM

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 1 भी मैच नहीं खेलने वाला बना कप्तान

IND vs ENG : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान इंग्लैंड की टीम का सामना करेगी. इंग्लैंड की टीम इस महीने भारत का दौरा करेगी. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की सीनियर क्रिकेट टीम 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू करेगी. इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने भारत की टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान खास बात ये रही है कि टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को दी गयी है, जिसने अभीतक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, कौन ये खिलाड़ी आइये जानते है,

IND vs ENG मैच के लिए ये खिलाड़ी बना कप्तान

Abhimanyu Easwaran

मालूम हो भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)की सीनियर क्रिकेट टीम 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू करेगी. इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड लायंस (जिसे इंग्लैंड ए टीम के नाम भी जाना जाता है) भी भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय ए टीम तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी. नतीजतन, बीसीसीआई ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच और पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम की घोषणा की है. ये दोनों मैच अहमदाबाद में होंगे.

अभिमन्यु ईश्वरन ने नहीं किया इंटरनेशनल डेब्यू

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

भारतीय पुरुष क्रिकेट चयन समिति ने इंग्लैंड की ए टीम (IND vs ENG)के खिलाफ भारतीय टीम में 13 खिलाड़ियों का चयन किया है. इस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है. बता दें कि अभिमन्यु ने अभी तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर टीम इंडिया में विकल्प के तौर पर जगह मिली थी. लेकिन इस दौरान उनको एक भी मैच खेलने का मोका नहीं मिला.

अभिमन्यु ईश्वरन का करियर

बंगाल के रन मशीन कहे जाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के घरेलू मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह बेहतरीन रहे हैं. उन्होंने 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 6567 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक भी लगाया है. ईश्वरन ने 88 लिस्ट ए मैचों में 3847 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने टी20 फॉर्मेट में 976 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 32 शतक लगाए हैं.

IND vs ENG इंग्लैंड ए के खिलाफ भारतीय ए टीम यहा नीचे देखें -

अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुतार, पुलकित नारंग, तुषार देशपांडे, विदवथ कवरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप।

ये भी पढ़ें : सरफराज खान को मिला रणजी में रन बरसाने का इनाम, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुई एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

Tagged:

IND A vs ENG A india a vs england lions Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर