IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच में कैसा होगा मौसम का हाल?, क्या बारिश डाल सकती है खलल

author-image
Ashish Yadav
New Update
IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच में कैसा होगा मौसम का हाल?, क्या बारिश डाल सकती है खलल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 28 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। इसी क्रम में अगर आगामी मैच के मौसम पर नजर डाले तो दोनों टीमें चाहेंगी कि मैच के दौरान मौसम का बेहतरीन साथ मिले। इसी क्रम में हम बात करेंगे की अगले मैच में मौसम कैसा होने वाला है।

तीसरे वनडे मैच में कैसा होगा मौसम

publive-image

तीसरे वनडे मैच का आयोजन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के बाकी 2 मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। पिछले दो मैचों में मौसम ने कोई खलल नहीं डाली थी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अगले मैच में भी मौसम वैसा ही रहेगा जैसा पिछले मैच में था तो इस सवाल का जवाब है हा हो सकता है. अगले मैच में भी मौसम कोई खलल नहीं डालेगा।

मौसम

मैच के दिन मौसम विभाग के अनुसार 39 डिग्री सेल्सियस तापमान होने की उम्मीद है। वहीं मैच के दौरान हवा काफी कम चलेगी। मैच में जो भी टीम पहले फील्डिंग करने मैदान पर उतरेगी उनके खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

पिच पर किसे मिलेगी मदद

publive-image

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आगामी मैच में पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है। इससे पहले भी खेले गए दोनों मैचों में गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना इतना आसान नहीं था। तीसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से बड़े-बड़े छक्के देखने को मिल सकते हैं।

स्पिन गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर शायद ही कोई मदद मिले। जैसा की पिछले 2 मैचों में देखने को मिला, भारत और इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Team India

तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी। रोहित शर्मा का प्रदर्शन निर्णायक मुकाबलों में काफी बेहतरीन रहा है। वहीं विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करेगे इसपर भी टीम इंडिया काफी निर्भर होगी। टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में कौन से खिलाड़ी नजर आएंगे यह भी बड़ा सवाल होगा।

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड