IND vs ENG: भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार का बदला लेने उतरेगी ENG टीम, प्लेइंग-XI में ये बड़ा बदलाव तय!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND VS ENG

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंडिया (IND vs ENG) के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरे मैच को अपने नाम करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। पहले मैच में इंग्लिश टीम 110 रन बनाकर ही सिमट गई थी।

इसके बाद टीम के गेंदबाज भारतीय सलामी बल्लेबाजों तक को नहीं आउट कर पाए थे। अब अगर टीम दूसरा मुकाबला भी हार जाती है तो सीरीज उसे हाथ से निकल जाएगी। ऐसे में मैच जीतने के लिए टीम के कप्तान जोस बटलर प्लेइंग-XI में बदलाव करना जरूर चाहेंगे।

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Jos Buttler-Jason Roy

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (IND vs ENG) के खिलाफ पारी की शुरुआत जेसन रॉय कर सकते हैं। हालांकि पहले मुकाबले में वे टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

टीम के कप्तान रॉय पर एक बार फिर भरोसा जताना चाहेंगे और उनसे ओपनिंग करवा सकते हैं। वहीं जेसन का साथ देने के लिए मैदान पर खुद कप्तान जोस बटलर आ सकते हैं। पिछले मुकाबले में तो जॉनी बेयरस्टो ने ओपनिंग की थी, पर वो टीम के लिए महज 7 ही रन बना पाए थे। जिस वजह से अब दूसरे मुकाबले में बटलर रॉय के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

IND vs ENG: ये बल्लेबाज आ सकते हैं मिडिल ऑर्डर में नजर

publive-image

पहले वनडे मैच में इंग्लैंड टीम का मिडिल बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुआ था। ऊपरी मध्य क्रम के दो बल्लेबाज ऐसे थे जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, वहीं लोवर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा थे। ऐसे में टीम के कप्तान को अपने मिडिल ऑर्डर से दूसरे मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने के लिए जो रूट जा सकते हैं।

इनके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान बेन स्टोक्स को उतर सकते हैं। हालांकि पिछले मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी ही ज़ीरो पर आउट हुए थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जॉनी बेयरस्टो आ सकते हैं। टीम के फिनिशर के रूप में जोस के पास लियम और मोईन अली हैं। बता दें कि, पहले वनडे में लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही आउट हुए थे, ऐसे में उम्मीद है कि मोईन अली पारी का अंत कर सकते हैं।

IND vs ENG: इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज

moeen ali-All Rounder

बल्लेबाजी इकाई की तरह इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई भी पहले वनडे में फ्लॉप रही। टीम के गेंदबाज इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को ही नहीं तोड़ पाए थे। ऐसे में टीम के कप्तान दूसरे वनडे में गेंदबाजी क्रम में बदलाव करना चाहेंगे।

तेज गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड के पास मैच में डेविड विली, रीस टॉपली, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स मौजूद हैं। वहीं मोईन अली टीम के लिए स्पिनर होंगे। इन खिलाड़ियों पर टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की खासा उम्मीदें होंगी

IND vs ENG: इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की पॉसिबल प्लेइंग-XI

IND VS ENG

जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली

Ind vs Eng IND vs ENG 2022 IND vs ENG 2nd ODI