भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हार के साथ टीम इंडिया (Team India) ने शुरूआत की है. दूसरा मुकाबला 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें किसी भी तरह से भारतीय टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी. ऐसे में दूसरे मुकाबले को लेकर मौसम का हाल कैसा रहेगा, क्या मैच में किसी तरह का खलल पड़ेगा? इसके बारे में जरूर फैंस जानना चाहेंगे. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए दूसरे मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां...
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच में कैसा रहेगा मौसम
सबसे पहले जानते हैं कि, दूसरे मुकाबले में मौसम (Weather) का मिजाज कैसा रहने वाला है, तो जाहिर सी बात है कि, क्रिकेट फैंस कभी नही चाहते हैं कि, मैच के दौरान बारिश खलल डाले. फिलहाल रविवार को शाम 7 बजे शुरू होने वाले मुकाबले में अहमदाबाद में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
हालांकि तापमान के हिसाब से यह कहा जा सकता है कि, रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में मौसम साफ रहने वाला है. फैंस के लिए खुशखबरी की बात तो यह है कि, मैच के दौरान बारिश जैसे हालात बनते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं.
अहमदाबाद में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच की कैसे होगी पिच?
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पिच (Pitch) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 5 पिचें तैयार की गई हैं. ऐसे में दूसरे मैच में कुछ अलग देखने को मिल सकता है.
ऐसे में जाहिर सी बात है कि, जिस पिच पर पहला टी-20 मुकाबला करवाया गया था, उस पर दूसरा मैच नहीं करवाया जाएगा. ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे टी-20 में पिच टीम इंडिया के मुताबिक तैयार की जा सकती है.
कहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच
इसके साथ ही बता दें कि, भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच को यदि आप देखना चाहते हैं, तो इसे आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा, फोन पर यदि आप मैच का आनंद उठाना चाहते हैं, तो इस मुकाबले को हॉटस्टार पर भी लाइव देख सकते हैं.
भारत की दूसरे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार.