INDvsENG: टीम इंडिया की दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में समझ से परे हैं ये 3 फैसले

author-image
Sonam Gupta
New Update
माइकल वॉन ने भारत की B टीम के हाथों मिली हार को लेकर जस्टिन लैंगर की खिंचाई, तो मिला ऐसा जवाब

भारत और इंग्लैंड के खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों से एक करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब दूसरे मैच में भारत के लिए वापसी करना अहम है। ये मैच टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।

दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिदंबरम में खेला गया जा रहा है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने जो प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है, उसे देखकर काफी हैरानी हो रही है। सोशल मीडिया पर भी फैंस अस प्लेइंग इलेवन को देखकर हैरानी जता रहे हैं।

दरअसल, कुछ ऐसे फैसले लिए गए हैं, जिनकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में लिए गए, उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जिसकी नहीं की थी किसी ने भी उम्मीद।

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में समझ से परे हैं 3 फैसले

1- फिट होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह को दिया आराम

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम के स्टार ते गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। जबकि हर कोई इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि ये मैच भारत के लिए जीतना टेस्ट चैंपियनशिप के लिहज से करो या मरो की स्थिति में खेला जा रहा है।

इसके बावजूद भी बुमराह जैसे खिलाड़ी को आराम देने का टीम मैनेजमेंट का फैसला किसी के भी समझ नहीं आ सका। पिछले मैच में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 42 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 27.50 के औसत से 4 विकेट अपने नाम किए थे।

टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। अभी तक सिराज ने कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट का ये बड़ा फैसला मैच को कहां लेकर जाता है।

2- वॉशिंगटन सुंदर को 85 रन बनाने के बाद भी किया बाहर

भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर भी दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। जी हां, दूसरे टेस्ट में टीम मैनेजमेंट शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर की जगह स्पिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन का साथ देने के लिए कुलदीप यादव व अक्षर पटेल को शामिल किया है।

काफी वक्त से कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा था, जिसपर सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन कुलदीप ने लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और अक्षर का भी ये पहला टेस्ट मैच है।

टीम मैनेजमेंट को इतने अहम मुकाबले में सुंदर जैसे खिलाड़ी को बाहर नहीं बैठाना चाहिए था, जबकि पिछले मैच में वह नाबाद 85 रन बनाकर आए थे। भले ही उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन फिर भी उन्होंने बल्ले के साथ रन बानाकर रन चेज करने में काफी योगदान दिया था। बदकिस्मती से भारत उस मैच को 227 रनों से हार गया।

3- हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर को किया नजरअंदाज

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक हैं हार्दिक पांड्या। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पांड्या सभी फॉर्मेट में अपनी तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी की धाक दिखा चुके हैं। इसके बावजूद कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से हार्दिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा।

जबकि यदि टीम मैनेजमेंट हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करती, तो ना केवल टीम की बल्लेबाजी इकाई को गहराई मिलती, बल्कि टीम में कप्तान विराट कोहली के पास एक बेहतरीन तेज गेंदबाज का विकल्प भी उपलब्ध होता।

मगर लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या को बेंच पर ही बैठाए रखा गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांड्या ने सीमित ओवर क्रिकेट में लाजवाब बल्लेबाजी की थी।

हार्दिक पांड्या वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया