IND vs ENG: पहले T20I में रोहित शर्मा के साथ ये युवा करेगा ओपनिंग, यहां देखिए दोनों टीमों की सलामी जोड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG 1st T20

एजबेस्टन टेस्ट में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया (IND vs ENG) अब 7 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने जा रही है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। पांचवें टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना करने के बाद भारतीय टीम पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात देने के लिए हर हथकंडा अपनाएगी। आइए जानते हैं IND vs ENG पहला टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है।

IND vs ENG: पहले टी20 मुकाबले में ये हो सकती है दोनों टीम की ओपनिंग जोड़ी

रोहित शर्मा-ईशान किशन

Rohit Sharma-Ishan Kishan

सबसे पहले बात की जाए भारत की तो इंडिया बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पहले टी20 मैच में टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा कर सकते है। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद रोहित एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में टीम के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने की थी। लेकिन अब रोहित शर्मा रिकवर कर चुके हैं और वे इस मैच का हिस्सा होंगे। इसलिए टीम की पारी की शुरुआत जी जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। आईपीएल 2022 के बाद रोहित पहली बार मैदान पर खेलते नजर आएंगे।

इतने लंबे ब्रेक के बाद फैंस को उम्मीद होगी कि वो एक अच्छी टीम को अच्छी शुरुआत देंगे। वहीं, रोहित का साथ देने के लिए मैदान पर साथ देने के लिए ईशान किशन आ सकते हैं। ईशान किशन भी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में वे कुछ कमाल नहीं कर पाए, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में ईशान का प्रदर्शन गजब का रहा था। ऐसे में टीम के कप्तान को उम्मीद होगी कि वे अपनी इस लय को बरकरार रखे और टीम को एक अच्छी स्टार्ट दिलवाए।

जोस बटलर-जेसन रॉय

jos buttler - jason roy

IND vs ENG पहले टी20 मैच में जोस बटलर और जेसन रॉय की जोड़ी को पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का आईपीएल 2022 का प्रदर्शन इतना शानदार था कि फैंस उन्हें आज तक याद करते हैं। बटलर ने अपने छक्के-चौकों से सीजन को यादगार बना दिया था। इसके अलावा वे इंग्लैंड के नए कप्तान भी हैं, ऐसे में उनका खेलना तो तय है।

बटलर ने नेशनल टीम की तरफ से अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था। भारतीय गेंदबाजों के लिए बटलर को आउट कर पाना आसान नहीं होगा। साथ ही जैसन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था। इंग्लैंड के लिए 58 टी20 मैच खेल चुके जेसन का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन टीम के कप्तान चाहेंगे कि वे इंडिया के खिलाफ अपना विस्फोटक रूप दिखाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाए।

Rohit Sharma ISHAN KISHAN jos buttler Jason roy