Sanjay Manjrekar

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सोनी लिव (SonyLIV) के एक क्रिकेट शो में बातचीत के दौरान टीम इंडिया के एक स्टार प्लेयर की फॉर्म पर सवाल खड़े किए हैं। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा और इसने टीम की उम्मीदों पर पानी फेरा। आइए जानते हैं कि कौन है भारतीय टीम का वो खिलाड़ी जिसकी फॉर्म को लेकर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सवाल खड़े किए हैं।

Sanjay Manjrekar नें इस गेंदबाज की फॉर्म पर उठाए सवाल

Team India

‘लॉर्ड’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के शार्दूल ठाकुर का प्रदर्शन एजबेस्टन टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा, जिस वजह से पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का कहना है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) में अब पहली जैसी बात नहीं है। SonyLIV के एक क्रिकेट शो में उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि शार्दुल अब वो गेंदबाज़ नहीं हैं, जिन्हे हमने टेस्ट क्रिकेट में पहले देखा था, शायद 18 महीने पहले।”

भारत के 56 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने मोहम्मद सिराज के बारे में बात करते हुए कहा,

मैं एक गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज के विकास को देख रहा हूं। सीम-अप डिलीवरी अभी हुई है।”

ऐसा रहा IND vs ENG टेस्ट मुकाबला

'ये वो गेंदबाज नहीं है जिसे हमने...' एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद मांजरेकर ने इस खिलाड़ी की फॉर्म पर उठाए सवाल

बता दें कि शार्दुल सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में महज़ एक विकेट ले पाए। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर 416 रन बनाए। इसके बाद मेहमानों ने इंग्लैंड को 284 रनों पर समेट दिया और पहली पारी में 132 रन की बढ़त बना ली।

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और 245 रन पर आउट हो गई, जबकि इंग्लैंड ने 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रन प्रति ओवर की दर से स्कोर किया। इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को सात विकेट से मात दी।