3 साल बाद टीम में वापसी कर Varun Chakravarthy ने गंभीर नहीं इस दिग्गज को किया धन्यवाद, बोले- मेरा ये पुनर्जन्म है

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल ग्वालियर के मैदान पर खेला गया था। इस मैच से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 3 साल बाद कमबैक किया और गंभीर नहीं बल्कि इस दिग्गज की तारीफ में कसीदे पढ़े।

author-image
CAH Cricket
New Update
Varun Chakravarthy

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के मैदान पर खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल की है। इसी के साथ इस मैच से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 3 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। 

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद काफी भावुक नजर आए। मैच के बाद उन्होंने इस इंतजार के बारे में कई बड़ी बाते भी कही हैं। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया में अपनी इस वापसी के लिए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर नहीं बल्कि इस दिग्गज को श्रेय देते हुए उनकी तारीफ भी की है, आइए जानते हैं वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में चमकेगी इस घातक गेंदबाज की किस्मत, लखपति से बनेगा करोड़पति, पलभर में विरोधियों को कर देता है तहस-नहस

टीम इंडिया में वापसी पर भावुक हुए Varun Chakravarthy

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से कई नए युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया गया था। तो वहीं इसी के साथ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की तीन साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस वापसी के मौके पर वो काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा,

‘तीन साल बाद यह मेरे लिए निश्चित रूप से भावनात्मक था। टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है। यह पुनर्जन्म जैसा लगता है। मैं बस प्रक्रिया से जुड़ा रहना चाहता हूं। यही मैं आईपीएल में भी कर रहा हूं।’

Varun Chakravarthy ने की अश्विन की तारीफ 

आपको बता दें वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) टीम इंडिया में वापसी से पहले टीएनपीएल खेल रहे थे और इस दौरान उन्हें दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन के साथ खेलने का मौका भी मिला। इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया,

‘यह एक ऐसी जगह है जहां मैं बहुत काम करता हूं, ऐश (अश्विन) भाई के साथ भी, हमने चैंपियनशिप भी जीती। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। यह इस सीरीज के लिए मेरे लिए अच्छी तैयारी थी।’ 

Varun Chakravarthy की शानदार वापसी 

3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च किए और तीन बांग्लदेशी बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखाई। इस मैच में उनकी शुरूआत खराब रही और पहले ओवर में एक कैच छूटा और 15 रन चले गए। लेकिन इसके बाद जबरदस्त तरीके से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने वापसी करते हुए 3 शिकार किए और बांग्लादेश को बड़े स्केर तक पहुंचने से रोका। जिसकी बदौलत टीम इंडिया के बड़ी ही आसानी से मैच जीत लिया। 

यह भी पढ़िए- Team India: साल 2024 में इस खिलाड़ी पर मेहरबान है किस्मत, खराब प्रदर्शन के बाद भी 3 ट्रॉफी जीत चुका है ये खिलाड़ी

team india varun chakravarthy IND vs BAN