IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जल्द ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए किसी भी समय भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो सकती है।
कई दिग्गज खिलाड़ियों की इस सीरीज में वापसी होगी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को टीम इस सीरीज में जगह मिलनी मुश्किल है। आइए जानते हैं आखिर कौन है वो खिलाड़ी?
सरफराज खान
इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 66 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। खास बात यह है कि उन्होंने यह अर्धशतक सिर्फ 50 गेंदों में बनाया था। विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएक राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी होना तय है। ऐसे में सरफराज खान इस सीरीज से ड्रोप किए जा सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले बल्लेबाज डेवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को भी भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
पडिक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ रजत पाटिदार (Rajat Patidar) के इंजर्ड होने के बाद टीम में चुना गया था। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया था। फिलहाल टीम मैनेजमेंट के पास श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (KL Rahul) का विकल्प मौजूद है ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को भी वापसी का इंतजार करना पड़ सकता है।
आकाशदीप सिंह
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची के मैदान पर खेला गया टेस्ट मुकाबला आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) यादगार साबित हुआ था। उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। लेकिन इसके बावजूद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में आकाशदी सिंह (Akashdeep Singh) नजर नहीं आएंगे।
जिसका कारण मोहम्मद शमी का फिट होना है। मोहम्मद शमी के फिट होने के साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ मैदान पर उतर सकती है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की खुली किस्मत, बांग्लादेश टी20 और टेस्ट सीरीज में मौका, इन 2 खिलाड़ियों को किया रिप्लेस