भारतीय टीम फिलहाल न्यूज़ीलैंड में है। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे के लिए रवाना होना है। इस दौरे की आगाज आगमी रविवार यानी 4 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल कर होगी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।
इसी के साथ बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बने 8 खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.....
IND vs BAN: वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे ये 8 खिलाड़ी
टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलकर होगी। जहां एक तरफ टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, नियमित उप-कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी।
वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहने 8 खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को आगमी वनडे सीरीज (IND vs BAN) के लिए आराम दिया गया है।
IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए रोहित को दिया गया था आराम
जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था। उनके अलावा उप-कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं रोहित की गैर-मौजूदगी में कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की अगुवाई की थी, जबकि वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था।
IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.