IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से कप्तान होगा बाहर, अचानक चौंकाने वाली वजह आई सामने, फैंस के बीच छाई मायूसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से कप्तान होगा बाहर, अचानक चौंकाने वाली वजह आई सामने, फैंस के बीच छाई मायूसी

IND vs BAN: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना शानदार आगाज़ कर चुकी है. पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर मेगा इवेंट में अपना आगाज़ किया. इसके बाद मेन इन ब्लू ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान को हरा कर अपना कारवां आगे बढ़ाया. इसके बाद टीम, पाकिस्तान को अहमदाबाद में 7 विकेट से हराकर अंक तालिक में टॉप पर विराजमान हो गई. भारत का अब आगामी मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा, हालांकि इस मैच से पहले टीम का कप्तान बुरी तरीके से चोटिल हो गया है.

IND vs BAN: मैच से पहले चोटिल हुआ कप्तान

IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मैच 19 अक्टूबर को महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले बाग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ उनका अगामी मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल न्यूज़ीलैंड के दौरान हुए मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका आगामी मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है.

शाकिब अल हसन को जाना पड़ा था अस्पताल

IND vs BAN (1)

बांग्लादेश ने अपना पिछला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चेन्नेई में खेला था. इस मैच में शाकिब अल हसन को चोट लग गई थी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वह अपना 10 ओवर गेंदबाज़ी करने के बाद चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के खिलाफ होने वाले मैच में शाकिब अल हसन के खेलने पर संशय बना हुआ है. अगर वह भारत के खिलाफ मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होते हैं तो यह बांग्लादेश के लिए तगड़ा झटका है.

वह टीम के लिए एक शानदार बल्लेबाज़ के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाज़ भी है.ऐसे में टीम मैनेजमेंट को शाकिब अल हसन का रिप्लेस ढूंढने में परेशानी हो सकती है. शाकिब ने 243 वनडे मैच में 7439 रन बनाने के साथ-साथ 313 विकेट अपने नाम किया है.

विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश का दल

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप टीम में केवल समान ढोने आए हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने नहीं दिया है एक भी मौका

SHAKIB AL HASAN IND vs BAN World Cup 2023