IND vs BAN: कानपुर में भारत ने खेले कितने टेस्ट? जानिए कितनी है हार-जीत, यहां देखिए रिकॉर्ड

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN: कानपुर में भारत ने खेले कितने टेस्ट? जानिए कितनी है हार-जीत, यहां देखिए रिकॉर्ड

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को 208 रनों से जीत कर भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। अब टीम इंडिया की नजरें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर जहां दूसरा और आखिरी टेस्ट होगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसे रहा है, चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली पर आई बड़ी मुसीबत

Team India को रास आता है कानपुर का मैदान

कानपुर के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत अब तक यहां 23 टेस्ट मुकाबले खेल चुका है जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इस मैदान पर उसके 13 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वेस्ट इंडीज की टीम ने 2 तो इंग्लैंड की टीम ने एक बार इस मैदान पर टीम इंडिया को शिकस्त दी है।

पिछले 7 मुकाबलों में कैसा रहा प्रदर्शन?

टीम इंडिया ने कानपुर में अपना पहला मैच 1952 में खेला था। इस ग्राउंड पर अपने पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम को यहां ज्यादा हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस मैदान पर खेले गए पिछले 7 मुकाबलों में टीम इंडिया ने यहां 5 में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि भारत और बांग्लादेश आज तक कभी कानपुर में एक दूसरे से नहीं भिड़ी है।

IND vs BAN के दूसरे मैच में Team India रचेगी इतिहास

कानपुर के मैदान पर जब भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। अगर टीम इंडिया कानपुर टेस्ट अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बन सकती है। इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ सकती है।

यह भी पढ़ेंः WTC पॉइंट्स टेबल में इस कमजोर टीम ने लगाई छलांग, भारत के साथ फाइनल खेलना लगभग तय!

team india kanpur test IND vs BAN