IND vs BAN: शेड्यूल का ऐलान होते ही बांग्लादेश दौरे के लिए फिक्स हुई 16 सदस्यीय वनडे टीम, श्रेयस कप्तान, तो रोहित-शमी समेत ये खिलाड़ी बाहर
Published - 15 Apr 2025, 12:50 PM

Table of Contents
Ind vs Ban: भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, तो शुभमन गिल को भी टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वनडे सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है कि टीम में मौका, जानिए...
Ind vs Ban: श्रेयस अय्यर को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय चीम 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। वनडे टीम के लिए मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है। सीरीज (Ind vs Ban) में श्रेयस ने टीम के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो बेहद शानदार है, इसलिए उन्हें कप्तानी दी जा सकती है। साथ ही शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
Ind vs Ban में इस खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज (Ind vs Ban) में सलामी बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा को शुभमन गिल के साथ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। यशस्वी जायसवाल की फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। वहीं, साई सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्य मीडिल ऑर्डर में दिख सकते हैं। इस सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है, जबकि केएल राहुल टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हार्दिक, अक्षर और जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम में नजर आ सकते हैं।
वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें, तो हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही जसप्रीत बुमराह इसी सीरीज से वनडे में वापसी कर सकते हैं। बुमराह भी कप्तानी का ऑप्शन बन सकते हैं, लेकिन खिलाड़ी की फिटनेस को देखते हुए माना जा रहा है कि वो कप्तान नहीं बनेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित वनडे टीम-
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), संजू सैमसन, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मंयक यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 17 अगस्त- मीरपुर
दूसरा वनडे: 20 अगस्त- मीरपुर
तीसरा वनडे: 23 अगस्त- चट्टोग्राम
भारत बनाम बांग्लादेश T20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20: 26 अगस्त- चट्टोग्राम
दूसरा टी-20: 29 अगस्त- मीरपुर
तीसरा टी-20: 31 अगस्त- मीरपुर
डिसक्लेमर- ये टीम एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत के बाद तैयार की गई है। इसकी अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर