Rishabh Pant , India vs Bangladesh , IND vs BAN

Rishabh Pant: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीत लिया। भारत ने पांच दिवसीय टेस्ट मैच को महज 4 दिन में ही जीत लिया। 2 मैचों की शृंखला का पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में टीम इंडिया की जीत में ऋषभ पंत ने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दूसरी पारी में तूफानी शतक जड़ा था। यह शतक उनके चोटिल होने के बाद कॉम्बा मैच में आया था। ऐसे में अपना प्रदर्शन देखकर वे काफी भावुक हो गए।

Rishabh Pant ने शतकीय पारी पर दी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि उन्हें चेन्नई के मैदान पर खेलना पसंद है। साथ ही उन्हें टेस्ट फॉर्मेट पसंद है, इसलिए जब वे चोट के 632 दिन बाद इस मैदान पर लौटे और शतक जड़ा तो उनके लिए यह काफी भावुक पल था। पंत ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ 128 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के निकले।

“यह निश्चित रूप से भावनात्मक था” पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,

“मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है और दूसरी बात, चोट के बाद मैं तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता था, यह इस प्रारूप में मेरा पहला मैच था और उम्मीद है कि मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा। यह निश्चित रूप से भावनात्मक था, मैं हर खेल में रन बनाना चाहता था, जब आप 30-3 पर होते हैं तो आपको साझेदारी बनाने की जरूरत होती है और यही मैंने गिल के साथ किया।”

जडेजा और अश्विन की तारीफ की

ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट में शाकिब अल हसन और नजमुल शांतो की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे और चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वे लोकल बॉयस यानी अश्विन और जडेजा की फिरकी के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके।

आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम 158/4 पर थी। लेकिन अगले दिन पहले घंटे में बांग्लादेश की टीम 234/10 पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश की इस हालत के लिए जडेजा और अश्विन जिम्मेदार रहे, जहां जडेजा ने तीन विकेट लिए, वहीं अश्विन ने पहले दिन शतक के अलावा छह विकेट चटकाए।

2022 में कार दुर्घटना का हुए थे शिकार

ऋषभ पंत की बात करें तो इस विकेटकीपर का साल 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण यह खिलाड़ी करीब 15 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहा। फिर वह आईपीएल से मैदान पर लौटे, जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाया। फिर वह टीम इंडिया के लिए विश्व कप में लौटे और अपना जलवा दिखाया। इसके बाद वह वनडे में लौटे । लेकिन उनका असल इंतेजार था टेस्ट और अब 632 दिन बाद पंत ने अपने पसंदीदा फॉर्मेट में वापसी शतक के साथ कि ।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के OUT होने का जश्न मना रहे थे केएल राहुल 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, पहले भी कंगारुयों को दे चुका है जख्म