IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI घोषित, केएल राहुल IN, तो इन 2 खिलाड़ियों का रोहित ने तोड़ा सपना

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI घोषित, केएल राहुल IN, तो इन 2 खिलाड़ियों का रोहित ने तोड़ा सपना

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के शुरु होने में अब 48 घंटे से भी कम समय रह गया है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फैंस के मन में चल रहे कई सवालों का जवाब दे दिया है। साथ ही उन्होंने पहले टेस्ट मैच में होनी वाली प्लेइंग 11 के बारे में भी जिक्र किया।जिसके बाद अब पहले टेस्ट मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है इसकी तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले KL Rahul के सपोर्ट में आए Rohit Sharma

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान पूरी तरह से टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का बचाव करते हुए नजर आए। जिसके बाद इस खिलाड़ी का पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
  • राहुल को लेकर आलोचकों को जवाब देते हुए रोहित ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को राहुल पर पूरा भरोसा है इसलिए उन्हें इस सीरीज में चुना गया है। बता दें कि केएल राहुल ने साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था।

इन खिलाड़ियों को होना पड़ा सकता है बाहर

  • अगर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है तो ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बाहर बैठना पड़ सकता है।
  • टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी वापसी हो गई है। वह टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। जबकि इसके अलावा यश दयाल, आकाश दीप और अक्षर पटेल को पहले टेस्ट मुकाबले के लिए बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

बांग्लादेश के रहना होगा सावाधन

  • चेन्नई टेस्ट मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन की तस्वीर लगभग साफ कर दी है। वह दूसरे कप्तानों की तरह किसी भी मुकाबले से पहले ज्यादा नहीं सोचते।
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। लेकिन शायद रोहित एंड कंपनी को बांग्लादेश से थोड़ा सावधान रहने की जरूत है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के घर में जाकर 2-0 से सीरीज जीती थी।
  • बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस समय फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय टीम को इस सीरीज में कड़ी टक्कर मिलने की पूरी संभावना है।
यहां देखें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा ये खूंखार गेंदबाज, भारत के लिए ले चुका है करीब 400 विकेट

team india Rohit Sharma indian cricket team kl rahul IND vs BAN