ODI के बाद टेस्ट सीरीज में भी होगा टीम इंडिया का बेड़ा गर्क? यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं सबसे बड़े मुजरिम

Published - 13 Mar 2024, 06:49 AM

IND vs BAN

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने की तैयारियों में जुट गई है। इस सीरीज (IND vs BAN) की शुरुआत आगामी बुधवार यानी 14 दिसंबर से होगी।

एकदिवसीय सीरीज में मेजबान टीम ने मैन इन ब्लू को 2-1 से बहुत ही बुरी तरह शिकस्त दी है। ये सीरीज हारने के बाद टीम की निगाहें आगमी टेस्ट सीरीज पर गढ़ी हुई होगी। लेकिन मेहमान टीम (IND vs BAN) के लिए अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से ये टेस्ट सीरीज भी लगभग नामुमकिन ही नजर आ रहा है।

वनडे सीरीज (IND vs BAN) में टीम की हार का कारण था खिलाड़ियों की खराब परफ़ोर्मेंस। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत (IND vs BAN) एक बार फिर खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के चलते टेस्ट सीरीज हार सकता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत (IND vs BAN) की हार का कारण बन सकते हैं.....

IND vs BAN: टीम इंडिया के हार का कारण बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

केएल राहुल

KL Rahul - IND vs BAN

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इस समय से लय में नजर नहीं आ रहे हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो कुछ में फ्लॉप हो रहा है। उनकी लय में किसी भी प्रकार की स्थिरता नजर नहीं आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज के एक ही मुकाबले में 67 रन बनाए।

इसके बाद वह सभी मैच में फ्लॉप हुए। वहीं पूरी सीरीज उनके बल्ले से 95 रन ही निकले। केएल अपने खराब प्रदर्शन के चलते पिछले कई मैच में टीम की हार का कारण साबित हो चुके हैं। इसलिए ये कहना शायद गलत ना हो कि केएल टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को निराश कर सकते हैं।

उमेश यादव

Umesh Yadav - IND vs BAN

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हराने वाले खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी हैं उमेश यादव। पिछले ये तेज गेंदबाज टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार इस फॉर्मेट में जनवरी 2022 में खेलते हुए देखा गया था। जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

इसके अलावा वह अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए भी फ्लॉप हुए। गौरतलब यह है कि पिछले कुछ समय से उमेश के परफ़ोर्मेंस ग्राफ में लगातार गिरावट आई है। अगर यादव के टेस्ट करियर के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 102 पारियों में 158 विकेट हासिल की है।

जयदेव उनादकट

IND vs BAN

12 साल तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे जयदेव उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। शमी अपनी कंधे की चोट के चलते इस सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे। इसलिए मुश्किल में फंसी टीम इंडिया ने जयदेव को टेस्ट टीम में बुलाया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2010 में खेला था। वह अब तक 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं।

अनुभवहीन और लंबे अरसे तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के लिए चलते जयदेव भारत की हार का कारण बन सकते हैं। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखा जीत हासिल की थी। इसलिए अब टीम टेस्ट में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहेगी। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनादकट कमजोर पड़ सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो संभावना है कि उनकी वजह से भारत टेस्ट सीरीज हार जाए।

Tagged:

kl rahul Jaydev Unadkat umesh yadav IND vs BAN 2022 IND vs BAN
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर