IND vs BAN: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से विराट-सिराज समेत इन 5 मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ind vs ban India won the toss and decided to bowl against Bangladesh

IND vs BAN: एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जा रहा है. हालांकि टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, जबकि बांग्लादेश के लिए यह मैच आखिरी होने वाला है. बांग्लादेश सुपर 4 में अब तक एक भी मैच को अपने नाम नहीं कर सकी है.

ऐसे में वह अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया को हराने की नियत से मैदान पर उतर चुकी है.  वहीं भारतीय टीम भी बांग्लादेश को हरा कर फाइनल में श्रीलंका से भिड़ना चाहेगी. इस मैच में टॉस का सिक्का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हक में गिरा. उन्हेंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 5 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

IND vs BAN: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाज़ी

Team india - 2023-09-15T131001.423

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया है. हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा कुल 5 बड़े बदलाव के साथ बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने टॉप ऑर्डर में बदलाव के साथ ही गेंदबाजी क्रम में भी बड़े चेंजेज कर दिए हैं.

विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को फाइनल मुकाबले के लिए मैनेजमेंट ने आराम दिया है. जबकि तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी की वापसी कराई है. इसके साथ ही तिलक वर्मा को डेब्यू मिला है. वहीं सूर्या को इस टूर्नामेंट के पहले मैच की प्लेइंग-XI में शामिल किया है.

IND vs BAN: हेड टू हेड

Team india - 2023-09-15T131042.655

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक हुए मुकाबले पर नज़र डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 39 वनडे मैच खेला गया है. जिसमें 31 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है, जबकि 7 मैच बांग्लादेश ने जीता है और एक मैच का नतीजा बारिश के कारण रद्द रहा है. आंकड़ो के मुताबिक टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. 40वें मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा  कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है.

IND vs BAN: भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी.

IND vs BAN: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india Rohit Sharma SHAKIB AL HASAN asia cup 2023 Mohammed Siraj IND vs BAN