बांग्लादेश के खिलाफ चढ़ेगी इस मैच विनर की बलि, अपने चहेते इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए रोहित प्लेइंग-XI करेंगे बदलाव!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ चढ़ेगी इस मैच विनर की बलि, अपने चहेते इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए रोहित प्लेइंग-XI करेंगे बदलाव!

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम को 15 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर 4 का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना चुकी है इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच के परिणाम से भारत को कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है लेकिन फाइनल में अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए टीम इंडिया निश्चित रुप से चाहेगी उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी बड़ी जीत मिले.  आईए देखते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.

टॉप ऑर्डर में होंगे ये बल्लेबाज

Rohit Sharma Rohit Sharma

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में टॉप ऑर्डर में कोई भी बदलाव होने की संभावना नहीं है. पारी की शरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली आएंगे. चौथे नंबर पर केएल राहुल और पांचवें नंबर पर ईशान किशन आएंगे. इस सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन अबतक अच्छा रहा है.

इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

Shardul thakur Shardul Thakur

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तीन ऑलराउंडर्स हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की जगह तय है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग XI में शामिल किए गए अक्षर पटेल को बाहर रखा जा सकता है और शार्दुल ठाकुर की फिर से वापसी हो सकती है. भारतीय प्लेइंग XI का ये एकमात्र बदलाव हो सकता है.

एक बार फिर कुलदीप पर नजर

Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav

पाकिस्तान के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पर बांग्लादेश के खिलाफ भी नजरे रहेंगी. वे इस मैच में भी कमाल कर सकते हैं. उनके अलावा दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है. गेंदबाजी में भी भारतीय टीम कोई भी बदलाव कर संतुलन को खराब नहीं करना चाहेगी.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- खतरे में यशस्वी जायसवाल का करियर, केएल राहुल का चेला हर मैच में मचा रहा है तबाही, जल्द टीम इंडिया में होगी एंट्री

  

asia cup 2023 IND vs BAN