IND vs BAN: इन दिनों साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वनडे विश्व कप का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा कई देश हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय टीम भी दमदार फॉर्म में चल रही है. 20 जनवरी को भारतीय टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेला, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के लिए हुंकार भरी दी है. हालांकि इस मैच में बांग्लादेश के एक गेंदबाज़ को अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर आईसीसी ने कड़ी सज़ा सुनाई है.
IND vs BAN: इस खिलाड़ी को मिली कड़ी सज़ा
बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मारूफ मृधा को अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर आईसीसी ने बुरी तरीके से फटकार लगाई है. उन्होंने आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया था, जिसमें आईसीसी ने उन्हें दोषी करार पाया है. आईसीसी ने मृधा के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा है, जो 24 महीने के अंतराल में ये उनका पहला अपराध है. मृधा ने भी अंपायर द्वारा लगाए गए आरोप को स्वीकार किया है. उन्होंने 44वें ओवर के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ अवनीश को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया था.
Bangladesh's Maruf Mridha has been fined for breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct during the #U19WorldCup clash against India ⬇️https://t.co/fPutXXmHG4
— ICC (@ICC) January 23, 2024
मारूफ मृधा ने किया था शानदार प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. बांग्लादेश की ओर से मारूफ मृधा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च कर 5 भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट किया. इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ ने 5.37 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज़ नहीं चमका. मोहम्मद रिज़वान को 1 विकेट मिला, जबकि रहमान रैबी ने भी 1 विकेट हासिल किया.
ऐसा रहा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह ने 96 गेंद में 76 रनो की पारी खेली, जबकि कप्तान उदय सहारण ने 94 गेंद में 64 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 167 रनों पर ही सिमट गई. बांग्ला टाइगर्स की ओर से शिबाब जेम्स ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, जबकि भारत की ओर से लेफ्ट आर्म फिरकी गेंदबाज़ सौम्य पांडे ने 4 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल