भारत से भिड़ने के लिए बांग्लादेश में हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, रोहित-विराट के लिए है सबसे बड़ी सिरदर्दी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs BAN: भारत से भिड़ने के लिए बांग्लादेश में हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, विराट के लिए है सबसे बड़ी सिरदर्दी

IND vs BAN: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 17 भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को महारष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के लिए बांग्लादेश अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी. बांग्लादेश को पिछला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गवांना पड़ा था. ऐसे मे कप्तान शकीब अल हसन टीम इंडिया को हाराकर विश्व कप 2023 में अपनी वापसी करना चाहेंगे. आइए डालते हैं बांग्लादेश की होने वाली संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र...

IND vs BAN: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

IND vs BAN (5)

बांग्लादेश का टीम मैनेजमेंट सलामी जोड़ी के रूप में लिटन दास और तनज़ीद हसन को उतार सकता है. हालांकि इन बल्लेबाज़ों ने न्यूज़लीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया था. लिटन दास ने 0 रन बनाए थे, जबकि तनज़ीद हसन ने 16 रनों की पारी खेली थी. वहीं भारत के खिलाफ कप्तान शकीब अल हसन और टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को एक बार फिर से मौका दे सकता है.

IND vs BAN: शाकिब अल हसन का खेलना तय

IND vs BAN (6)

वहीं मध्क्रम में बांग्लादेश की ओर से नंबर तीन पर मेहदी हसन मिराज़ अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में 30 रनों का योगदान दिया था. इसके अलावा 4 नंबर नजमुल हसन शांतो बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं पांच नंबर पर कप्तान शाकिब अल हसन और 6 नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम योगदान निभाते हुए नज़र आएंगे. पिछले मैच में शाकिब ने 40 रन, जबकि रहीम ने 66 रनों का योगदान दिया था.

हालांकि चोट के चलते उनके खेलने पर संशय बना हुआ था लेकिन अब खबर है कि वे अब भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनकी जंग विराट कोहली के खिलाफ हो सकती है क्योंकि शाकिब ने विराट को वनडे क्रिकेट में 5 बार आउट किया है.  वहीं 7वें नंबर पर महमुदुल्ला और 8वें नंबर तौहीद हृोदय एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

IND vs BAN: ऐसी हा सकती है गेंदबाज़ी युनिट

IND vs BAN (7)

स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा, कप्तान शकीब अल हसन के अलावा मेहदी हसन मिराज़ के कंधो पर रहने वाला है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी युनिट में सीनियर गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान के अलावा शोरफुल इस्लाम और तसकीन अहमद प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हुए नज़र आएंगे. मुस्तफिज़ुर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किफायती गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने 8 ओवर में 4.50 के इकॉनमी रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी और एक विकेट लिया था. वहीं शोरफुल इस्लाम ने भी 1 विकेट लिया था.

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

लिटन दास, तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज़, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बना लिया मन, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को नहीं देंगे मौका, सामने आई बड़ी वजह

team india SHAKIB AL HASAN IND vs BAN World Cup 2023