फाइनल से पहले बांग्लादेश के शेर करेंगे टीम इंडिया को ढेर! प्लेइंग-XI में शामिल होगा ये खूंखार बल्लेबाज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच में भी बारिश खेलेगी आंख-मिचौली, 50 नहीं सिर्फ इतने ओवर का ही होगा मुकाबला

IND vs BAN: एशिया कप 2023 के सुपर 4 का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही अपनी जगह को सुनिशित कर चुकी है. वहीं बांग्लादेश का सफर भी एशिया कप 2023 से खत्म हो चुका है. हालांकि बांग्लादेश सुपर 4 में अब तक एक भी मुकाबले को अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई है.

पहले उसे पाकिस्तान के हाथो हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया. वहीं अब बांग्लादेश अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. ऐसे में बांग्लादेश भारत के खिलाफ कुछ इस प्रकार की प्लइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकती है.

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच सुपर 4 का आखिरी मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मोहम्मद नईम और मेंहदी हसन मिराज़ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की थी. ऐसे में भारत के खिलाफ भी दोनों खिलाड़ियों को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में देखा जा सकता है.

IND vs BAN: मध्यक्रम में ये नाम है शामिल

IND vs BAN (1)

इसके अलावा तीसरे नंबर पर लिटन दास बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 15 रनों का योगदान दिया था. इसके अलावा 4 नंबर पर कप्तान शकीब अल हसन और पांचवे नंबर पर तौहाद हृद्य बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. तौहीद ने पिछले मैच में 82 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा 6 नंबर पर अनामुल हक को मुशफिकुर रहीम की जगह मौका दिया जा सकता है. मुशफिकुर रहीम इस मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह नीजी कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं.

IND vs BAN: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

IND vs BAN (2)

वहीं स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मेंहदी हसन मिराज़, शकीब अल हसन के अलावा नसूम अहमद संभाल सकते हैं. तेज़ गेंदबाज़ के रूप में हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम के अलावा तसकीन अहमद शामिल हो सकते हैं. तसकीन अहमद मे पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा हसन महमूद ने भी 3 विकेट लिया था.

IND vs BAN: भारत के खिलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृद्य, अनामुल हक , शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india bangladesh cricket team asia cup 2023 IND vs BAN