पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया बिना किसी खलल के दर्ज करेगी रोमांचक जीत!, यह 4 कारण हैं इसके ठोस सबूत

Published - 16 Dec 2022, 06:54 AM

पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया बिना किसी खलल के दर्ज करेगी रोमांचक जीत!, यह 4 कारण है...

बांग्लादेश के खिलाफ हाथों एकदिवसीय सीरीज में हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) के पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आई। 14 दिसंबर को शुरू हुए इस मुकाबले (IND vs BAN) में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया।

मेहमान टीम (IND vs BAN) ने अपनी पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मेजबान टीम महज 150 रन बनाकर ही सिमट गई। वहीं, पहली पारी के दौरान भारतीय टीम (IND vs BAN) के प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद है कि वह पहला टेस्ट मैच (IND vs BAN) जीत सकती है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 4 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भारत पहला टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test Match) अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है। -

4. स्पिन गेंदबाजी में आई मजबूती

Kuldeep Yadav- IND vs BAN

बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया का स्पिन डिपार्टमेंट कमाल का नजर आया। भारतीय स्पिनर्स ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की। लेकिन इस बीच कुलदीप यादव बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उन्होंने अकेले विरोधी टीम के खिलाफ पांच विकेट निकाली।

उन्होंने मुशफ़िकुर रहीम, कप्तान शाकिब अल हसन, नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन का विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा अक्षर पटेल ने मेहदी हसन को पवेलियन वापिस भेजा। अभी तक जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन देखने को मिला है, अगर वो दूसरी इनिंग में इसी तरह विरोधी टीम पर भारी पड़ते हैं तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया इस टेस्ट को अपने नाम कर सकती है.

3. फॉर्म में हैं तेज गेंदबाज

mohammed siraj- IND vs BAN

स्पिन गेंदबाजों के अलावा भारतीय पेसर्स में भी बांग्लादेश की पहली पारी में गजब के रहे। भारतीय तेज गेंदबाजों की रफ़्तारभरी गेंदों के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। टीम में ऐसा कोई तेज गेंदबाज नहीं था जिसे एक भी विकेट न मिला हो। हालांकि मोहम्मद सिराज बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाने में कामयाब रहे। उन्होंने विरोधी टीम की तीन अहम विकेट हासिल की।

उन्होंने सलामी बल्लेबाज नाजमुल हुसैन और जाकिर हसन के आलवा धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास को अपना शिकार बनाया। जबकि उमेश यादव ने एक विकेट अपने नाम किया। वहीं, सिराज ने 13 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए महज 20 रन खर्च किए और दो मेडन ओवर डाले। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 1.54 का रहा।

2. मीडिल ऑर्डर में आया सुधार

Shreyas Iyer

बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी उसका मीडिल ऑर्डर साबित हो रहा था। लेकिन टेस्ट सीरीज में टीम ने अपनी इस कमजोरी पर काबू पाया और सुधार किया। पहली पारी के दौरान भारतीय टीम मध्यक्रम में कमाल का प्रदर्शन करते दिखी। वहीं, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इनके अलावा ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ पारी खेल बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेलने में मदद की। जिसका फायदा पुजारा और अय्यर ने उठाया और क्रमश 90 और 86 रन की टिकाऊ पारी खेली। जबकि पंत 45 गेंदों पर 46 रन का ही योगदान दे सके और अपने अर्धशतक से चूक गए। लेकिन, उन्होंने ये पारी उस समय खेली जब टीम इंडिया लगातार विकेट खो रही थी।

1. ऑलराउंडर्स भी बल्ले से कर रहे हैं विरोधियों की कुटाई

Ravichandran Ashwin

बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा भारतीय ऑलराउंडर्स भी पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की जीत का कारण बन सकते हैं। अब तक टीम के हरफनमौला खिलाड़ियों ने अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी योगदान दिया। वहीं, अश्विन ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भले ही उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी से जरूर दर्शकों का दिल जीत लिया।

अश्विन की इस पारी के बूते ही मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 404 रन का विशाल स्कोर हासिल कर सकी। वहीं अक्षर पटेल ने 8.5 ओवरों में स्पिन गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन खर्च किए और 4 मेडन ओवर डाले। इस दौरान उनके नाम एक विकेट भी दर्ज हुआ। उन्होंने 1.13 की इकानॉमी से गेंदबाजी की।

Tagged:

team india kuldeep yadav indian cricket team Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.