शुक्रवार से शुरू हो रहे दो टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरने वाली है। दोनों टीमें अगले पांच दिनों तक कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अब से कुछ ही देर में पहले दिन की पहली गेंद डाली जाएगी।
लेकिन मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और नजमूल हुसैन शांतो टॉस के लिए मैदान पर आए। जब सिक्का उछाला गया तो भारत (IND vs BAN) के पक्ष में गिरा, जिसके बाद टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
IND vs BAN: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी
कानपूर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. 10:30 बजे पहले दिन की पहली गेंद डाली जाएगी. लेकिन इसके शुरू होने से आधे घंटे पहले रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शान्तो को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया. जब दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो भारत के पलड़े में गिरा.
इसके बाद कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से रोहित शर्मा एन्ड कम्पनी के लिए यह मैच काफी अहम है. इसलिए इसको जीतने के लिए मेजबान टीम एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी.
प्लेइंग इलेवन में हुए ये बदलाव
भारत की ओर से इस मुकाबले में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानि कि जो 11 खिलाड़ी पहला टेस्ट खेले थे वही नजर आने वाले हैं। दूसरी ओर मेहमान बांग्लादेश ने 2 बड़े बदलाव किए हैं। शांतों ने टॉस पर बताया कि तस्कीन अहमद और नाहिद हसन को बाहर कर दिया गया हो। उनकी जगह खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम को मौका दिया है।
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है भारत-बांग्लादेश की टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
यह भी पढ़ें: IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच की पिच-वेदर रिपोर्ट। IND vs BAN कानपुर टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI।