कानपुर में भारत करेगा सूपड़ा साफ या बांग्लादेश का होगा राज, जानिए दूसरे टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: कानपुर में भारत करेगा सूपड़ा साफ या बांग्लादेश का होगा राज, जानिए दूसरे टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी

शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। कानपुर के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होना है। पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब टीम लक्ष्य दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश टीम को मात देने का होगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा करेंगे बड़ा बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपनी धमाकेदार परफ़ोर्मेंस से टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। ऐसे में रोहित शर्मा कानपुर टेस्ट जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे। हालांकि, इस मैच के लिए भारतीय टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है।

दरअसल, कानपुर की पिच स्पिनर्स के लिए असरदार रहती है। इसलिए भारत तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसकी वजह से भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

इस भारतीय गेंदबाज का कट सकता है पत्ता

चेन्नई टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज गेंद से कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में उनके हाथ दो विकेट लगी, जबकि दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें ड्रॉप कर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। पहले मैच में वह बेंच गर्म करते नजर आए थे।

उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से रिलीज किया जा चुका है। इन तीनों खिलाड़ियों को 1 से 5 अक्टूबर तक खेले जाने वाले ईरानी कप 2024 की तैयारी करनी है।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी नजर

विराट कोहली 

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का इस साल प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। उन्होंने 15 मुकाबलों की 17 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 319 रन बनाए हैं।

इस दौरान दो टेस्ट मैच की चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 81 रन निकले। IND vs BAN पहले मैच में भी फ्लॉप रहे थे। इसलिए कानपुर टेस्ट में उन पर सबकी खास नजरें होगी।

केएल राहुल 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल से शानदार शतकीय पारी की उम्मीद होगी। पहले मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

पहली पारी में वह 16 रन बनाने में सफल हुए। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 22 रन बनाए। केएल राहुल ने अपना आखिरी शतक पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए टेस्ट मैच में जड़ा था।

अक्षर पटेल 

मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर रोहित शर्मा अक्षर पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। उनकी मौजूदगी से गेंदबाजी और बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।

पहले मैच में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। कानपुर की पिच पर अक्षर पटेल अपना जकवा बिखेर सकते हैं। क्योंकि यहां की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित होती है।

ऐसा रहेगा IND vs BAN मैच में पिच-मौसम का हाल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला मुकाबला 27 सितंबर से 1  अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार से रविवार तक कानपुर में जमकर बारिश हो सकती है।

इसके अलावा 99 प्रतिशत बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है। वहीं, बात की जाए पिच की तो यहां स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। हालांकि, मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल मिलने की संभावना है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण रहेगा।

IND vs BAN: कनपुर टेस्ट के लिए भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी का ये लाडला 1 साल में 5 टीमों का बन चुका है कप्तान, फिर भी टीम इंडिया में मौका देने को राजी नहीं सेलेक्टर्स

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर हुए अजिंक्य रहाणेआईपीएल 2025 के लिए इतने खिलाड़ी कर सकती है फ्रेंचाईजी रिटेनआकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को बताया प्रिंस

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul IND vs BAN IND vs BAN 2024