बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच (IND vs BAN) में भारत की युवा ब्रिगेड के बल्लेबाजों ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए महज 12 ओवर के अंदर ही मैच खत्म कर दिया। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम की जमकर क्लास लगाई। वहीं, अब प्रशंसकों को निगाहें इस पर टिकी होगी कि दूसरे टी20 मैच में भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसके लिए दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है। मैच शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव और नजमुल हुसैन शांतो टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को न्योता दिया।
IND vs BAN: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी गेंदबाजी
9 अक्टूबर के दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसको जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली युवा ब्रिगेड श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। बांग्लादेश के लिए भारत दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।
दोनों टेस्ट मुकाबला गंवा देने के बाद पहले टी20 मैच में भी टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लिहाजा, मेहमान टीम के लिए दूसरे टी20 में टीम इंडिया का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। भिड़ंत शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर नजमुल हुसैन शांतो ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करना टीम इंडिया के लिए गले की फांस बन सकता है। दरअसल, अरुण जेटली क्रिकेट में खेले गए 13 टी20 मुकाबले में से 9 मैच पहले गेंदबाजी करते हुए टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम 4 मैच ही जीत पाई है। इस मैदान पर रनचेज़ करना टीमों के लिए आसान रहता है। लिहाजा, सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम के लिए इस भिड़ंत में बांग्लादेश का सामना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
इन खिलाड़ियों को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग में कुछ बदलाव नहीं किए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव पुरानी अंतिम एकादश के साथ ही मैदान पर उतरे हैं। तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और जीतेश शर्मा को बेंच पर बैठाया गया है। बता दें कि दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम भारतीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का घरेलू मैदान है। इसलिए दूसरे मुकाबले में उन से शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दर्शक उन्हें 150 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना चाहेंगे।
दूसरे टी20 मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-XI
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.