रोहित शर्मा के इस पैंतरे ने बांग्लादेश को किस पस्त, अश्विन ने गेंद-बल्ले से किया ध्वस्त, भारत ने 280 रनों से जीता चेन्नई टेस्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: रोहित शर्मा के इस पैंतरे ने बांग्लादेश को किस पस्त, अश्विन ने गेंद-बल्ले से किया ध्वस्त, भारत ने 280 रनों से जीता चेन्नई टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs BAN) के बीच जारी पहले मुकाबले का समापन हो गया है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा, जिसकी बदौलत टीम ने जीत शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल बना ली। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 280 रनों से मुकाबले पर कब्जा किया। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 515 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश टीम (IND vs BAN) 234 रन बनाने में सफल रही।

IND vs BAN: पहले दिन लड़खड़ाई भारत की पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम (IND vs BAN) की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 5.1 ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया। हसन महमूद ने रोहित शर्मा को 6 रन के स्कोर पर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल का विकेट लिया, जो खाता खोलने में नाकाम रहे।

हसन महमूद का तीसरा शिकार विराट कोहली बने, जो सिर्फ सिर्फ 6 रन बना सके। जहां एक तरफ ये तीनों धुरंधर सस्ते में आउट हो गए, वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाले रखा और अर्धशतकीय पारी खेल भारत को मैच में बनाए रखा। इस दौरान उनकी ऋषभ पंत (39) और केएल राहुल (16) के साथ क्रमशः 62 रन और 48 रन की साझेदारी हुई।

जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने करवाई टीम की मैच में वापसी

144 के स्कोर पर छह विकेट गंवा देने के बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी मैदान पर आई और दोनों बल्लेबाजों ने 199 रन की साझेदारी कर मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगाई और मैच के दूसरे दिन आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 86 रन का योगदान दिया।

ऐसे बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन का स्कोर हासिल किया और 227 रन से मैच पर बढ़त बनाई। बांग्लादेश (IND vs BAN) की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट झटकी, जबकि तस्कीन अहमद के हाथ सफलताएं लगी। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट ली। बता दें कि हसन महमूद भारत की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाजी बन गए हैं।

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह बुमराह ने बांग्लादेश टीम पर बरपाया कहर

दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश टीम (IND vs BAN) की शुरुआत भी खराब रही। 2 रन के स्कोर पर शदमन इस्लाम के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। 100 रन का आंकड़ा छूने से पहले ही टीम ने सात विकेट खो दी। इस दौरान शदमन इस्लाम 2 रन, जाकिर हसन 3 रन, नजमुल हुसैन शांतो 20 रन, मुशफिकुर रहमान 8 रन, लिटन कुमार दास 22 रन और शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मेहदी हसन मिराज (27), हसन महमूद (9), तस्कीन अहमद (11) और नाहिद राणा (11) ने थोड़े बहुत रन बनाकर टीम के स्कोर को 149 तक पहुंचा दिया। इसी के साथ भारत ने मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मेहमान टीम पर काल बनकर टूटे। उनके  हाथ चार सफलताएं लगी। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट निकाली।

पंत-गिल ने लगाया शतक

मैच (IND vs BAN) के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी का आगाज करते हुए भारत ने अपनी पहली विकेट 15 रन पर खोई। इसमें भी रोहित शर्मा अपना जलवा नहीं बिखेर पाए और 5 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद यशस्वी जायसवाल भी 10 रन जड़कर पवेलीयन लौट गए। जबकि पहली पारी में उन्होंने 56 रन जड़े थे। विराट कोहली ने भी 17 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया।

इसी के साथ टीम इंडिया तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 67 रन बना पाई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जोड़ी आई। इन दोनों ने तीसरे दिन तक बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना शतक पूरा किया, जिसके दम पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 500 से भी ज्यादा रन का टारगेट दिया। शुभमन गिल 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs BAN: अश्विन ने चटाई मेहमान टीम को धूल

वहीं, ऋषभ पंत का 109 रन का योगदान रहा। केएल राहुल ने 19 गेंदों में 22 रन जड़कर टीम के स्कोर 287 तक पहुंचाया, जिसको बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी और मेहमान टीम को 515 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली और ऋषभ पंत का विकेट लिया। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट चटकाई।

भारत द्वारा मिले टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम (IND vs BAN) की शुरुआत दमदार रही। लेकिन 62 रन के स्कोर पर जाकिर हसन (33) के आउट हो जाने के बाद पारी लड़खड़ा गई, जिसको कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने चौथे दिन तक संभाले रखा। इस दौरान उनकी शाकिब अल हसन के साथ 48 रन की साझेदारी हुई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर 158 रन बना लिए थे।

रोहित शर्मा की समझदारी ने दिलाई भारत को जीत

हालांकि, चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के बूते भारत ने मैच (IND vs BAN) पर वापिस पकड़ बनाई। लंच ब्रेक होने से पहले ही बांग्लादेश टीम की पारी 234 रन पर ध्वस्त हो गई। नजमुल हुसैन शांतो की 82 रन की जुझारू पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। रविचंद्रन अश्विन ने 21 ओवर में 88 रन खर्च कर 6 विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट निकाली। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट ली।

रोहित शर्मा की समझदारी: रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में आर अश्विन का बखूबी इस्तेमाल किया। तीसरे दिन उन्होंने देखा कि तेज गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिल रही  है, ऐसे में उन्होंने अश्विन को गेंद सौंपी। दिग्गज स्पिनर ने 15 मिनट के भीतर ही मुकाबले का रुख पलट कर रख दिया। उन्होंने शाकिब को आउट कर विकेटों की झड़ी लगा दी। महज 34 रन के भीतर मेहमानों ने 6 विकेट गंवा दिए, जिसमें से 4 अश्विन ने लिए।

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क के आगे बेबस हुए अंग्रेज, 270 रन बनाने में छूटे पसीने, ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों से मारी बाजी

यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में किया धमाकेदार प्रदर्शनहार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसीIPL 2025 से पहले तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस कर सकती है रिलीज   

indian cricket team IND vs BAN 2024