IND vs BAN मैच कल, 14 साल बाद ग्वालियर में होगा अंतरराष्ट्रीय मैच, जानें पिच और मौसम का मिजाज

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित होगा।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 IND vs BAN, team india , Bangladesh cricket team

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित होगा। यह 14 साल बाद है, जब इस मैदान पर फिर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। इसे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में हुआ था। 

उसके बाद इस मैदान पर कोई भारतीय मैच नहीं खेला गया। तो रविवार 6 अक्टूबर को यहां 3 मैचों के सीजन का पहला टी20 मैच होगा। ऐसे में पिच को लेकर फैन्स के मन में सवाल होंगे, तो चलिए हम उनका जवाब देते हैं। साथ ही आपको बताते हैं कि ग्वालियर में इंद्रदेव मेहरबान होंगे या नहीं।

IND vs BAN मैच की पिच रिपोर्ट

माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से लाल मिट्टी से बनी है, जो अपने अच्छे उछाल और गति के लिए जानी जाती है। इस सतह से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) के पहले सीजन के स्कोर को देखते हुए भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एक हाई स्कोरिंग टी20 मैच होने की उम्मीद है। एमपीसीए के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जून में यहां खेले गए 12 मैचों में टीमों ने 4 बार 200 रन का आंकड़ा पार किया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं टीमें

मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है और रविवार को भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN)  के मैच में भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अगर टॉस की बात करें तो ग्वालियर में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना और बाद में लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है, क्योंकि इस मैदान पर औसत वनडे स्कोर 268 रन है। पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है, जो लक्ष्य का पीछा करते समय फायदा देती है।

फैंस को खुशखबरी दे रहा मौसम

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN)  मैच के लिए ग्वालियर के मौसम की बात करें तो पिछले दिनों ग्वालियर में काफी बारिश हुई थी। लेकिन 6 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा। साथ ही बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। मैच के दिन ग्वालियर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने वाला है। बारिश की संभावना 0 प्रतिशत है। ऐसे में प्रशंसक पूरे 40 ओवर के मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। 

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: मिलेगा नया ओपनर, तो 2 खिलाड़ियों का डेब्यू पक्का, पहले T20 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान

team india bangladesh cricket team IND vs BAN