बांग्लादेश को सेमीफाइनल में रौंदकर टीम इंडिया ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, अब इस दिन होगी पाकिस्तान से भिड़ंत 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAG Team India Beat Bangladesh By 7 Wickets in the ibsa world blind games 2023

बर्मिंघम में इन दिनों इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 खेले जा रहे हैं। भारत की पुरुष और महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Team India) ने भी इस टूर्नामेंट में शिरकत की है। इसी दौरान भारतीय टीम ने इतिहास रच डाला है। बीते दिन बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Team India) ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Team India ने रचा इतिहास

Team India

इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 का रोमांच खत्म होने को आया है। भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रही है। हाल ही में इसका सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस कर इतिहास रच दिया है।

बांग्लादेश के साथ हुई भिड़ंत में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 145 रन का टारगेट सेट किया। जिसको टीम इंडिया (Team India) ने आसानी से हासिल कर लिया। इस धमाकेदार जीत के बूते भारत ने आईबीएसए के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

पाकिस्तान के हाथों मात खा चुकी है Team India

गौरतलब है कि फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने वाला है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत को पाक टीम के हाथों एक बार शिकस्त मिल चुकी है। लीग चरण में जब दोनों टीम का सामना हुआ था तो टीम इंडिया (Team India) को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में अब फाइनल मैच जीतकर भारतीय खिलाड़ी इस हिसाब को बराबर करना चाहेंगे। शनिवार को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। लिहाजा, ये देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम के हाथों टूर्नामेंट की ट्रॉफी लगेगी। इसी के साथ बता दें कि शनिवार को ही महिला टीम भी फाइनल मैच खेलेगी। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india indian cricket team IND vs BAN IBSA World Blind Games 2023 IBSA World Games 2023