IND vs AUS WTC FINAL PREVIEW: टॉफी के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की जंग, जानिए फाइनल मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS WTC Final 2023 Preview 1

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND vs AUS) के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 7 जून से लंदन के द ओवल में टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत हासिल करने के लिए दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी और कंगारू खिलाड़ी इस मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये मैच जो जीतने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टीम एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। ऐसे चलिए जानते हैं फाइनल मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में……

टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत हासिल करने के लिए होगी भिड़ंत

IND vs AUS

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत हासिल करने के लिए भिड़ंत होगी। दोनों टीमें आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले बार ये डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलगी। वहीं, फरवरी 2023 में दोनों टीमों ने चार मैच की सीरीज खेली गई थी। जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते, जबकि तीसरा मैच कंगारू टीम के नाम रहा और आखिरी मैच ड्रॉ हुआ।

IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

IND vs AUS

वहीं, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच के टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो अब दोनों टीमें इस फॉर्मेट में 106 बार आमने सामने आई है। जिसमें पलड़ा कंगारू टीम का हमेशा भारी रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियन टीम ने 44 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत 32 मुकाबले अपने नाम करने में ही कामयाब रही है। हालांकि, 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद ये कहना मुश्किल है कि कौन-सी टीम किस पर हावी होगी।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले (IND vs AUS) से पहले लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड की पिच के बारे में बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। हालांकि, गेंदबाजों के लिए भी यहां बहुत कुछ होता है। ऐसे में यह कहना बेहद मुश्किल है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा या गेंदबाजों का। लिहाजा, इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। वहीं, अंतिम दो दिनों तक पिच सुख जाने की वजह से स्पिनर बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए एमएस धोनी ने दिया खास गुरू मंत्र, केएस भरत ने किया बड़ा खुलासा

IND vs AUS: वेदर रिपोर्ट

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच द लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। पांच दिनों तक दोनों टीमों के बीच ये मैच खेला जाएगा। वहीं, 12 जून को रिज़र्व डे के तौर पर रखा गया है। ऐसे में आइए हम आपको बता दें कि इस के पांचों दिन मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहेगा?

पहला दिन: पहले दिन (7 जून) का उच्चतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि इस दिन बारिश के खेल का मजा किरकिरा करने की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि, 10 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। मैच के दौरान 26 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी उम्मीद है।

दूसरा दिन: दूसरे दिन (8 जून) को उच्चतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। इस बीच 21 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

तीसरा दिन: तीसरे दिन (9 जून) को यहां का उच्चतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की संभावाना 10 प्रतिशत है। वहीं, 54 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होगी।

चौथा दिन: चौथे दिन (10 जून) को बारिश मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है। क्योंकि Weather.com के मुताबिक बारिश होने की 50 प्रतिशत गुंजाइश है। वहीं, उच्चतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत रहेगी।

पांचवा दिन:  पांचवे दिन (11 जून) का मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है। क्यों वेदर फोरकास्ट के मुताबिक 70% बारिश हो सकती है। रविवार को यहां उच्चतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इस दौरान 60 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

रिज़र्व डे: 12 जून को रिज़र्व डे के रूप में रखा गया है। हालांकि, इस दिन 50 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सेल्सियस 15 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। नमी 60 प्रतिशत होगी, जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

ऐसे देख सकते हैं IND vs AUS मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 2:30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। वहीं,  डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस दिलचस्प मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

WTC Final 2023 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (wk), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, नाथन लियोन।

Rohit Sharma indian cricket team pat cummins ind vs aus ICC WTC Final 2023 WTC Final 2023