रोहित शर्मा की इस बेवकूफी से भारत ने गंवाई ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को एकतरफा रौंदा, 6वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियंस

Published - 19 Nov 2023, 03:53 PM

IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस बेवकूफी से भारत ने गंवाई ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया क...

IND vs AUS: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. लगातार 10 मुकाबला जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली टीम इंडिया को इस मैच में करारा झटका लगा. करोड़ो भारतीय फैंस की उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 12 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करेगी.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय प्रशंसको के सपनों पर पानी फेर दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 241 रन का लक्ष्य निर्धारित कर पाई, जिसे बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट और 7 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया.

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर 30 रनों की साझेदारी निभाई. मिचेल स्टार्क ने भारत को पहला झटका दिया. उन्होंने शुभमन को 4 रनों के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ आक्रामक शॉट खेले. उन्होंने 47 रनों का योगदान दिया, जबकि विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने चार रन बनाए. वहीं केएल राहुल भी 107 गेंद में 66 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. फाइनल मुकाबले में भारत का बल्लेबाजी विभाग ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया, जिसकी वजह से टीम ने 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए.

टीम इंडिया का टूटा ख्वाब

IND vs AUS (18)

इस मैच में 241 रनों का पीछा करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने डेविड वॉर्नर को 7 रनों पर चलता किया. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उन्हें बुमराह ने अपने जाल में फंसा लिया. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी चार रनों की पारी खेली. हालांकि ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाल और क्रमश: 137 और 58 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज के साथ 6वें वर्ल्ड कप की ओर अग्रसर किया।

रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक

दरअसल इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 के स्कोर पर ही शुभमन गिल का विकेट गवां चुकी थी. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर शानदार खेल दिखाया है. 10 वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा मैक्सवेल की शुरुआती 2 गेंद में 10 रन जोड़ चुके थे. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया.

इसके बाद रोहित शर्मा एक और छक्का मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर शिकंजा कसा और यहां से मेन इन ब्लू मैच में वापसी नहीं कर सकी. रोहित की इस गलती ने भारत को विश्व चैंपियन बनने में बड़ी बाधा बन गया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का रहा दबदबा

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 55 रन खर्च कर तीन भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा जोश हेज़लवुड ने भी 10 ओवर में 60 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किया. वहीं कप्तान पैट कामिंस ने भी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा मैक्सवेल और एडम ज़ंपा ने एक-एक विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Tagged:

World Cup 2023 ind vs aus pat cummins Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.