IND vs AUS: शुभमन गिल को ट्रेविस हेड का कैच लेने के बाद अंपायर ने सुनाई खरी-खरी, इस वजह से दी बड़ी वॉर्निंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहद शानदार कैच पकड़कर टीम इंडिया के दुश्मन ट्रेविस हेड को चलता किया। लेकिन इसी कैच को लेकर अंपायर ने उन्हें वॉर्निंग दे दी।

author-image
CA New Staff
एडिट
New Update
ट्रेविस हेड शुभमन गिल (1)

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला जारी है। इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 39 रन पर चलता किया। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहद शानदार कैच पकड़कर ट्रेविस हेड को आउट किया। लेकिन शुभमन गिल के कैच के बाद अंपायर ने गिल (Shubman Gill) को खरी-खोटी सुना दी। अंपायर ने इस कैच के बाद गिल को क्यों वार्निंग दे दी? जानिए इस पोस्ट में...

गिल और वरुण ने मिलकर किया ट्रेविस हेड को आउट

ट्रेविस हेड शुभमन गिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेवस हेड एक बार फिर साल 2023 वनडे विश्वकप फाइनल की तरह लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। खिलाड़ी को जीवनदान भी मिला। लेकिन फिर टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी पहली ही गेंद पर खिलाड़ी को चलता किया। दरअसल, हेड को आउट करने का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को दिया। वरुण ने पारी के 9वें और अपनी पहले ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट लिया। ट्रेविस हेड ने लॉन्ग ऑफ की तरफ तेज शॉट मारा। लेकिन वहां कोई फील्डर नहीं था। लेकिन फॉर्वर्ड की तरफ खड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने लेफ्ट की ओर 23 मीटर की लंबी दौड़ लगाई और दोनों हाथों से शानदार पकड़ कैच लपक लिया।

अंपायर ने गिल को दी वर्निंग

शुभमन गिल (Shubman Gill) के ट्रेविस हेड का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन फील्ड अंपायर ने गिल को वॉर्निंग दे दी। दरअसल, शुभमन गिल ने ट्रेविस हेड का कैच साफतौर पर पकड़ लिया था। लेकिन अंपायर इस बात से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे कि उन्होंने गेंद को पाउच करने के बाद तुरंत गेंद छोड़ दी। इसलिए उन्होंने गिल को चेतावनी दे दी। 

मैच की बात करें, तो टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले फील्डिंग करने उतरी। जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। जिसमें ट्रेविस हेड ने 33 गेदों पर 39 रनों की पारी खेली। इस पारी में खिलाड़ी ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। कूपर कोनोली जीरो पर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 29 रन और जोश इंगलिस 11 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 71 रन एलेक्स कैरी 29 रन बनाकर टिके हुए हैं। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड का, रवींद्र जड़ेजा ने मार्नस लाबुशेन,जोश इंगलिस और मोहम्मद शमी कूपर कोनोली का विकेट लिया है।


भारत प्लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:  कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

ये भी पढ़ें- "आज मिली कलेजे तो ठंडक", ट्रेविस हेड के विकेट पर भारतीयों ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर ऐसे दिए रिएक्शन

ये भी पढ़ें- वनडे का शेर टेस्ट में हो जाता है ढेर, टीम इंडिया में सिर्फ ODI प्लेयर बनकर रह गया है ये बल्लेबाज

Varun Chakaravarthy ind vs aus shubman gill