"जब वो आता है तो...", विराट को 3 टेस्ट में 3 बार OUT कर घमंड में चूर हुआ ऑस्ट्रेलिया का नया-नवेला खिलाड़ी, दे बैठा विवादित बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli को 3 टेस्ट में 3 बार OUT कर घमंड में चूर हुआ ऑस्ट्रेलिया का नया-नवेला खिलाड़ी

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट फॉर्मेट में बुरा दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग 3 साल से खेल के सबसे लंबे प्रारूप मे शतक के लिए तरस रहे कोहली हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक अर्धशतक भी लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इस सीरीज में अबतक 3 मुकाबलों में उन्हें स्पिन गेंदबाजों ने ही अपना शिकार बनाया है, जिसमें से एक ने आखिरी टेस्ट से पहले विराट के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्खियों में जगह बना ली है।

टॉड मर्फी ने Virat Kohli को लेकर दिया बयान

India Vs Australia: Todd Murphy enjoying 'daunting' battles with Virat Kohli  | Cricket News - Times of India

विराट कोहली के खिलाफ बड़बोला बयान देने वाले और कोई नहीं बल्कि इसी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पदार्पण करने वाले टॉड मर्फी है, इस गेंदबाज ने अबतक विराट को 3 बार पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में उन्होंने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए भारतीय दिग्गज के सामने गेंदबाजी करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा,

"जब वो बैटिंग करने आए तो उनके सामने बॉलिंग करना बेहद ही खास था और उन्होंने 3 बार आउट करना मेरे लिए बेहद अच्छा अनुभव है, अभी तक की सीरीज शानदार रही है। जब मैंने नागपुर में सबसे पहले कोहली को बल्लेबाजी के लिए आते हुए देखा था तो मैं काफी एक्साइटेड था। उन्हें गेंदबाजी करना वाकई मेरे लिए बहुत खुशी का पल था। हालांकि उन्हें बॉलिंग करना हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण होता है।"

टेस्ट में लय में नहीं है Virat Kohli

Why India are sweating on Virat Kohli's Test form ahead of Australia Border  Gavaskar series

विराट कोहली (Virat Kohli) सीमित ओवर के क्रिकेट में तो अपनी लय खोज चुके हैं, लेकिन टेस्ट में वह अब भी संघर्ष कर रहे हैं। साल 2020 से लेकर अब तक उन्होंने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों की 41 पारियों में उन्होंने 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी जमाया है। इतना ही नहीं फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वे फ्लॉप रहे। उन्होंने टीम के लिए 111 रन ही जोड़े

WTC फाइनल खेलने के लिए दिखनी होगी फॉर्म

IND vs AUS: Rested for 3rd Test match, India player set for comeback in  playing XI in Ahmedabad - Report

इसके साथ ही आपको बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में जीत के मायने भारत के लिए कई ज्यादा है। क्योंकि इस मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। जहां ऑस्ट्रेलिया पहले से ही निर्णायक मुकाबले केल लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। वहीं अगर भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो फिर उन्हें न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ होने की कामना करनी होगी। ऐसे में अगर भारत को सीधा फाइनल का टिकट हासिल करना है तो आखिरी मुकाबले में विराट का चलना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ेंअहमदाबाद टेस्ट में रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में नहीं किया शामिल, तो हाथ से निकल जाएगा WTC फाइनल का टिकट

Virat Kohli ind vs aus Todd Murphy