भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भारत ने यह मैच बेशक जीत लिया है।
लेकिन, इस टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। तीनों खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट की एक भी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी नहीं कर सके। यह तीनों खिलाड़ी भविष्य के लिए कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट (Team India) के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह पिछले 3 साल के लंबे अंतराल में टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए है। पिछली 10 पारियों में किंग कोहली 70 रन भी नहीं बना पाए है। हालांकिं, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह काफई अच्छे नजर आ रहे थे।
लेकिन, वह 44 के स्कोर पर एक खराब फैसले का शिकार हुए। इसके अलावा वह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 12 रन बनाकर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं दूसरी पारी में वह केवल 20 रनों का योगदान ही दे सके थे। इसके बादवह आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए थे।
केएल राहुल
भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे रहे है। उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं एशिया कप में भी वह पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में सस्ते में नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। जिसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी।
वहीं वह पहले टेस्ट मुकाबले में भी ऑस्टेलिया के खिलाफ वह 20 रन ही बना सके थे। इसके बाद वह दूसरे मैच की पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। वह टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में सबसे खराब बल्लेबाज साबित हो रहे है।
श्रेयस अय्यर
लगभग 2 महीने के बाद अपनी पीठ की चोट से वापसी कर रहे श्रेयस के लिए दूसरा टेस्ट मैच कुछ खास अच्छा नही बीता। उन्होंने मैदान में कई बेहतरीन कैच लपके हालाकिं, अय्यर ने आसान कैप भी छोड़े। जो काफी सुर्खियों में बने हुए है। उनकी वापसी जरूरत के हिसाब से थोड़ी फीकी साबित हुई। जब टीम (Team India) को उनके बल्ले से रनों की आवश्कता थी। तब वह अपना विकेट सस्ते में गवां कर पवेलियन लौटे।
उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 12 रनों की मामूली पारी खेली। वह मैदान पर बल्लेबाजी करते समय कुछ परेशानी में भी दिखाई दिए हालांकि, इस मैच में भारत की टीम जैसे-तैसे कर के मैच को जीतने में कामयाब रही है। लेकिन, यह खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया (Team India) को हार का मुंह देखना पड़ सकता है।