IND vs AUS: चौथे टी20 में जीत के लिए सूर्या ने टीम में इस घातक खिलाड़ी को दी एंट्री, पहले से भी ज्यादा खतरनाक हुई प्लेइंग-XI

Published - 30 Nov 2023, 08:21 AM

IND vs AUS: चौथे टी20 में जीत के लिए सूर्या ने टीम में इस घातक खिलाड़ी को दी एंट्री, पहले से भी ज्या...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. चौथा मुकाबला कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम होने वाला है. अब तक 2 मैच जीत चुकी भारतीय टीम चौथे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी. चौथा मुकाबला 1 दिसंबर शुक्रवार को शहीद वीर सिंह नारायण स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. चौथे मुकाबले में इस बल्लेबाज़ की एंट्री हो चुकी है. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

IND vs AUS: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी एक बार फिर नज़र आ सकती है. दोनों बतौर सलामी बल्लेबाज़ शानदार खेल दिखा रहे हैं. पिछले मैच में ऋतुरात गायवाड़ ने शानदार 57 गेंद में 123 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरे वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल ने 53 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे.

मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बड़ा बदलाव

तीसरे नंबर पर ईशान किशन किशन को मौका मिल सकता है, जबकि नंबर 4 पर पर सूर्यकुमार यादन मोर्चा संभाल सकते हैं. अब तक वह इस श्रृंखला में घातक बल्लेबाज़ी करते दिखे हैं. वहीं शुरुआती 3 मैच के लिए श्रेयस अय्यर को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था. अब वे चौथे मुकाबले के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें तिलक वर्मा की जगह पर मौका दिया जा सकता है. वहीं 5वें नंबर रिंकू सिंह अपना जलवा दिखाएंगे. वे भी इस श्रृंखला में अब तक घातक अंदाज़ में नज़र आए हैं.

कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

चौथे मुकाबले के लिए अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी का ज़िम्मा संभालेंगे. इसके अलावा मुख्य फिरकी गेंदबाजी का भार रवि बिश्नोई के कंधो पर होगा. पिछले मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में केवल 32 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा तेज़ गेंदबाजी विभाग में प्रसिद्ध कृष्णा अर्शदीप सिंह और आवेश खान मोर्चा संभाल सकते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में कृष्णा काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन उनके अलावा टीम के पास तेज़ गेंदबाज़ का कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अगरकर ने तय किये 15 नाम, रोहित कप्तान, वर्ल्ड कप वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी

Tagged:

Suryakumar Yadav shreyas iyer ind vs aus