VIDEO: Rohit Sharma ने खुद नहीं बल्कि केएल राहुल को दिलवाई ट्रॉफी, फिर सिराज ने इन 4 गुमनाम खिलाड़ियों को दिया खिताब
VIDEO: Rohit Sharma ने खुद नहीं बल्कि केएल राहुल को दिलवाई ट्रॉफी, फिर सिराज ने इन 4 गुमनाम खिलाड़ियों को दिया खिताब

Rohit Sharma: 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने राजकोट में भारतीय टीम (Team India) को करारी शिकस्त देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में पहली जीत हासिल की। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ, जिसमें मेहमान टीम ने 66 रन से जीत का परचम लहराया।

लेकिन ये मैच अपने नाम करने के बावजूद कंगारू टीम सीरीज पर कब्जा नहीं कर सकी। क्योंकि शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत (Team India) ने 2-1 से सीरीज जीत ली है। वहीं इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा उर मोहम्मद सिराज ने जश्न के दौरान दिल जीतने वाला काम किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Rohit Sharma ने दिखाया बड़ा दिल 

team india

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। इसका तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 66 रन से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इसके बावजूद भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली। क्योंकि शुरुआती दो मैच को भारतीय टीम ने जीता था, जिसके चलते मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। वहीं, तीसरा मैच खत्म हो जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रॉफ़ी देने के लिए मैदान पर बुलाया गया। इसके बाद हिटमैन ने केएल राहुल को ट्रॉफ़ी सौंपी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Team India ने इस अंदाज में मनाया जश्न 

team india

गौरतलब है कि ट्रॉफी लेने के बाद केएल राहुल ने यह खिताब मोहम्मद सिराज को सौंपा, जिसको उन्होंने सौराष्ट्र के चार राज्य खिलाड़ियों धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई दिया। मोहम्मद सिराज का ये जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।  इन चारों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने पूरे मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ जोड़ा था।

फिर पूरे भारतीय खेमे ने चैंपियंस के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई। अब टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि पहला मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले पर 99 रन से कब्जा कर भारतीय टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा