भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा. इस सीरीज पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. जबकि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर टीम इंडिया का विजयरथ रोकना चाहेंगी. इस बीच सोशल मीडिया पर सूर्या-जडेजा की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमे यह दोनों खिलाड़ी पिच की जांच-पड़ताल करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद फैंस ने मचे लेते हुए कंगारू टीम को ट्रोल कर शुरू कर दिया.
IND vs AUS: सूर्या-जडेजा ने पिच की जांच-पड़ताल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) से पहले नागपुर पिच पर काफी विवाद देखने को मिला था. जिसमें कंगारू टीम का भारत पर निराधार आरोप लगाते हुए मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं इस बार दिल्ली की पिच को लेकर किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान सामने नहीं आया है. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar) और रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने एक दिन पहले दिल्ली पिच का परीक्षण किया.
दोनों खिलाड़ी 17 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पिच की जांच-पड़ताल करते हुए नजर आ रहे हैं. पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए पिच बेहतरीन मानी जाती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की पिच गेंदबाजों के लिए बिल्कुल मददगार नहीं है. इस पिच पर हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे में नागपुर की जीत के हीरो जड्डू का दिल्ली में भी जलवा देखने को मिल सकता है.
IND vs AUS: फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए खुकर मजे
https://twitter.com/NooraniShaira/status/1626057464960491521
Jaadu-Aisi pitch banayenge ki dekhkar hi vahi unki......
— AR (@31Era_) February 16, 2023
Khelo hobe dada
— THEVALUEINVEST™ (@the_valueinvest) February 16, 2023
Jadeja to SKY: Abe ye to 1 din me nipat jayenge mere se is pitch pr 😂🤣
— Shivam 🍂 (@shivammm_) February 16, 2023
https://twitter.com/Aptesaurus/status/1626060598441295873
https://twitter.com/FaltuKaExpert/status/1626065490224508929
Surya to jaddu -
— MEDICO BOT (@__0MB) February 16, 2023
Iss pitch pe to bhiaya aap gaamd faad doge 😂
https://twitter.com/abhiasir/status/1626094426455150592
They know australia are finished 😭😭😭😭😭😭
— Aryan Bakshi (@bindia200) February 16, 2023
यह भी पढ़े: शिखर-संजू की छुट्टी तय, तो 1 साल बाद इस मैच विनर की होगी वापसी, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया